रबी फसल लगाया नहीं, होने लगी उर्वरक की कटौती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रबी फसल किसानों ने खेतों में अभी नहीं लगाया है. इससे पहले ही उर्वरक कंपनियां जिले को मिलने वाली मात्रा में भारी कटौती करने लगी है. यह हाल केवल एक दो उर्वरक नहीं सभी उर्वरक के साथ यही हाल है. यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी और एसएसपी के साथ एक जैसा हाल है. अक्तूबर में उर्वरक कंपनियों ने सभी उर्वरकों की मात्रा जिले को काफी कम मात्रा में उपलब्ध कराया है. इतने मात्रा में उपलब्ध उर्वरक से खेती संभव नहीं है. कृषि विभाग ने रबी फसल 2015-16 के लिए उर्वरक खपत का विस्तृत प्लान बनाया है. अक्तूबर में 9092 एमटी यूरिया की जरूरत थी. लेकिन कंपनियों ने 6614 एमटी यूरिया दिया है. 2406 एमटी यूरिया की कम दिया है. डीएपी की जरूरत 4060 एमटी था. लेकिन 205 एमटी कम डीएपी दिया है. जिले को 3854.6 एमटी डीएपी उपलब्ध कराया है. यही हाल एनपीके का है. 2380 एमटी एनपीके की जरूरत थी. लेकिन, मात्र 716 उर्वरक ही दिया है. 1664 एमटी एनपीके कम दिया है. एमओपी तो आधा से कम दिया है. 1612 एमटी की जरूरत थी. लेकिन, 759 एमटी एमओपी दिया है. 853 मात्रा कम उपलब्ध कराया है. एसएसपी की जरूरत 1430 एमटी थी. लेकिन यह उर्वरक थोड़ा भी नहीं दिया है. इस सीजन की बात करें तो जिले में 41000 एमटी यूरिया, 14000 एमटी डीएपी,एनपीके 8500 एमटी, एमओपी 6200 एमटी, एसएसपी 5500 एमटी जरूरत है. अब किसानों को देखना है कि उर्वरक कंपनियां उन्हें कितनी मात्रा मात्रा में उर्वरक देती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रबी फसल लगाया नहीं, होने लगी उर्वरक की कटौती
रबी फसल लगाया नहीं, होने लगी उर्वरक की कटौती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रबी फसल किसानों ने खेतों में अभी नहीं लगाया है. इससे पहले ही उर्वरक कंपनियां जिले को मिलने वाली मात्रा में भारी कटौती करने लगी है. यह हाल केवल एक दो उर्वरक नहीं सभी उर्वरक के साथ यही हाल है. यूरिया, डीएपी, एनपीके, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement