कॉपियों की जांच अटकी, बढ़ रहा आक्रोश पीआरटी 2013 -20 विषयों की कॉपियों की हो सकी है जांच -कॉमर्स सहित छह विषयों का मूल्यांकन बाकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीआरटी-2013 परीक्षा के कॉपियों की जांच 28 सितंबर तक पूरी कर लेनी थी. तय समय सीमा से एक महीने से भी अधिक वक्त गुजरने के बाद जांच अटकी हुई है, जिससे छात्राें का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. अभी तक 20 विषयों का पुनर्मूल्यांकन हो सका है, जबकि अभी काॅमर्स सहित आधा दर्जन विषयों की जांच बाकी है. विवि के प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है. इसमें वक्त लग रहा है, क्योंकि मूल्यांकन के समय विभागाध्यक्षों की उपस्थिति जरूरी है. कुछ अन्य कार्यों में व्यस्तता के चलते सभी लोग समय नहीं दे पा रहे हैं. जल्द ही मूल्यांकन पूरा कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी की शिकायत पर विभागाध्यक्षों की देखरेख में सभी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन कराया जा रहा है. छात्रों ने काफी हंगामा किया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन दोबारा जांच कराने को तैयार हो सका. हालांकि यह प्रक्रिया पिछले 28 सितंबर तक ही पूरी कर लेनी थी, लेकिन एक महीना छह दिन बाद भी रिपोर्ट आने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. अभी तक 20 विषयों का मूल्यांकन पूरा हुआ है, जबकि छह विषय बाकी है. दोबारा हुए मूल्यांकन में कई विषयों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी सामने आयी है. बताते हैं कि जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद विवि के अधिकारियों व संबंधित विभागाध्यक्षों की परेशानी बढ़ गई है. यही वजह है कि जांच का काम भी प्रभावित हुआ है. पीआरटी कॉपियों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी है. ऐसे में मूल्यांकन को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. इस बात को लेकर विभागाध्यक्ष व टीम में शामिल शिक्षक परेशान है फिर किसी तरह की गड़बड़ी न मिल जाए. मूल्यांकन में विभागाध्यक्षों के साथ चीफ प्रॉक्टर भी खुद निगरानी कर रहे हैं. प्रॉक्टर ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी पूरा ध्यान कॉपियों की जांच पूरी कराकर रिजल्ट जारी करने पर है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कॉपियों की जांच अटकी, बढ़ रहा आक्रोश
कॉपियों की जांच अटकी, बढ़ रहा आक्रोश पीआरटी 2013 -20 विषयों की कॉपियों की हो सकी है जांच -कॉमर्स सहित छह विषयों का मूल्यांकन बाकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीआरटी-2013 परीक्षा के कॉपियों की जांच 28 सितंबर तक पूरी कर लेनी थी. तय समय सीमा से एक महीने से भी अधिक वक्त गुजरने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement