कड़ी चौकसी के बीच स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम -देर रात तक कई मतदान केंद्रों से जमा कराई गई मशीन -डीएम ने देखी व्यवस्था, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सभी 11 सीटों पर रविवार को हुए मतदान के बाद देर सोमवार को सुबह तक अहियापुर स्थित बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा कराए गए. सोमवार को शाम तक कर्मचारी इवीएम का मिलान करते रहे. उच्चाधिकारियों की निगरानी में सभी इवीएम को विधान सभावार बने मतगणना कक्ष में रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. दोपहर में डीएम धर्मेंद्र सिंह भी पहुंचे और व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बाजार समिति में अलग-अलग कमरों में सभी विधान सभाओं के लिए मतगणना स्थल बनाए गए हैं. यहीं पर इवीएम भी रखवाया गया है. इसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्य द्वार पर सख्त पहरेदारी थी. केवल अधिकृत लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी. मुख्य द्वार पर बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी, जबकि स्ट्रांग रूम पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं. दोपहर में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया. परिसर में ही बने कंट्रोल रूम में डीएम ने कई प्रत्याशियों की शिकायतें व समस्याएं भी सुनीं. साथ ही पूरी पारदर्शिता का भरोसा दिलाया. मतगणना को लेकर चल रही तैयारी आठ नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर बाजार समिति में तैयारी तेजी से चल रही है. वैसे तो कई दिनों से परिसर में साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम चल रहा है. सोमवार को भी अंदर सफाई कर्मी रास्ते की सफाई में जुटे थे. वहीं कुछ लोग मुख्य द्वार की रंगाई में लगे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कड़ी चौकसी के बीच स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम
कड़ी चौकसी के बीच स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम -देर रात तक कई मतदान केंद्रों से जमा कराई गई मशीन -डीएम ने देखी व्यवस्था, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सभी 11 सीटों पर रविवार को हुए मतदान के बाद देर सोमवार को सुबह तक अहियापुर स्थित बाजार समिति में बने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement