21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी दफ्तरों पर दिखी चुनाव की खुमारी, रहा सन्नाटा

सरकारी दफ्तरों पर दिखी चुनाव की खुमारी, रहा सन्नाटा -समाहरणालय व संयुक्त भवन में नहीं दिखी गहमा-गहमी -अफसरों के चेंबर खुले लेकिन फरियादी ही गायब रहे फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधान सभा चुनाव की खुमारी सोमवार को सभी सरकारी दफ्तरों में दिखी. समाहरणालय व संयुक्त भवन में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. वहीं अधिकारियों के चेंबर […]

सरकारी दफ्तरों पर दिखी चुनाव की खुमारी, रहा सन्नाटा -समाहरणालय व संयुक्त भवन में नहीं दिखी गहमा-गहमी -अफसरों के चेंबर खुले लेकिन फरियादी ही गायब रहे फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधान सभा चुनाव की खुमारी सोमवार को सभी सरकारी दफ्तरों में दिखी. समाहरणालय व संयुक्त भवन में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. वहीं अधिकारियों के चेंबर तो खुले थे, एकाध कर्मचारी भी आए, लेकिन फरियादियों का पता नहीं था. जो आए थे वे चुनावी गुणा-गणित करते रहे. बूथ से लेकर विधान सभा के गठन को लेकर भी चर्चाएं होती रहीं. उनका कहना था कि मंगलवार से कुछ काम हो, लेकिन सही तरीके से अब मतगणना के बाद ही दफ्तर का कामकाज हो सकेगा. कई दिनों से चुनाव की ड्यूटी में जुटे रहे कर्मचारी मतदान के बाद आराम के मूड में थे. अक्सर अवकाश के दिन भी समाहरणालय में काफी भीड़-भाड़ रहती है. लेकिन सोमवार को पूरी तरह सन्नाटा दिखा. डीएम कार्यालय के साथ ही अन्य अधिकारियों का दफ्तर भी खाली-खाली दिखा. कुछ लोग इधर से उधर टहलते दिखे. हालांकि किसी भी टेबल पर काम नहीं हो रहा था. चुनाव को लेकर ही चर्चा चलती रही. वहीं संयुक्त भवन में भी अंदर से बाहर तक सुनसान नजारा था. कार्यालयों में इक्का-दुक्का कर्मचारी आए जरूर थे, लेकिन कोई काम नहीं होने के कारण वे आराम करते दिखे. एकाध दफ्तरों में कर्मचारी बैठकी करते दिखे. विधान सभा से लेकर चर्चाएं चल रही थी. डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय में भी एकदम शांति का माहौल था. वहीं मुख्य डाकघर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रोज की तरह न तो कर्मचारियों की भीड़ थी, न ही काउंटर पर कोई कतार दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें