22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय में पसरा सन्नाटा, अधिकारी नदारद

प्रखंड मुख्यालय में पसरा सन्नाटा, अधिकारी नदारद-चुनाव के थकान का दिखा सरकारी दफ्तरों पर असर, प्रखंड व अंचल कार्यालयों में नजर नहीं आये कर्मी-आरटीपीएस पर भी नहीं दिखे लोगफोटो मीनापुर. दोपहर के 12 बजे है. प्रखंड मुख्यालय के चारों ओर सन्नाटा पसरा है. बीडीओ व सीओ के कार्यालय में ताला लटका हुआ है. अन्य भी […]

प्रखंड मुख्यालय में पसरा सन्नाटा, अधिकारी नदारद-चुनाव के थकान का दिखा सरकारी दफ्तरों पर असर, प्रखंड व अंचल कार्यालयों में नजर नहीं आये कर्मी-आरटीपीएस पर भी नहीं दिखे लोगफोटो मीनापुर. दोपहर के 12 बजे है. प्रखंड मुख्यालय के चारों ओर सन्नाटा पसरा है. बीडीओ व सीओ के कार्यालय में ताला लटका हुआ है. अन्य भी दफ्तर भी बंद है. प्रखंड व अंचल कार्यालय खुला हुआ है. किंतु वहां पर कुरसी-टेबल व संचिका के अलावा कोई नहीं है. सभी कर्मी अघोषित छुट्टी पर हैं. प्रखंड मुख्यालय के चबूतरा पर शीतलपट्टी की सुनिता देवी बैठी हैं. उसको अंचल कार्यालय में काम है, किंतु अधिकारी पहुंचे ही नहीं तो काम कैसे हो. प्रत्येक दिन जहां लंबी कतारें लगी रहती है, वहीं आरटीपीएस कार्यालय में अजीब सन्नाटा पसरा है. आरटीपीएस कर्मी सुनिल कुमार मैदान में घुम रहे हैं. कहते हैं आज कोई काम के लिए नहीं आ रहा है. आज केवल एक व्यक्ति टेंगराहा गांव के संतोष ठाकुर आरटीपीएस कार्यालय पहुंच निवास प्रमाण लिया. ग्राम स्तरीय विधिक संरक्षण व सहायता केंद्र कार्यालय खुला हुआ है. वहां पर पारा लीगल वोलेंटियर शंकर ठाकुर अपने कामो में लगे हुए हैं. उनके दफ्तर में कोन्हमा गांव की तेजाब पीड़िता कविता कुमारी कानूनी सहायता के लिए पहुंचती है. जानकारी हो कि वर्ष 2002 में कविता पर एसीड अटैक हुआ था. प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का दफ्तर भी बंद है. प्रखंड मुख्यालय के बाहर की अधिकांश दुकानें भी बंद है. चाय नास्ता की एक दुकान खुली है. वहां पर चुनावी चर्चा चल रही है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा बताते है कि चुनाव कार्यों को लेकर वह खुद जिले में हैं. अन्य कर्मी भी जिले में ही हैं. हालांकि, कई स्थानों पर सरकारी स्कूलों को बंद पाया गया.मुखिया पुत्र पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप-दोनों ओर से प्राथमिकी, गांव में तनाव -मुखिया पुत्र ने आरोपों से किया इनकार, कहा- खास पार्टी को वोट देने के लिए महिला ने बनाया था दबावमीनापुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी शुदा महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया गया है. मामले में मझौलिया पंचायत के मुखिया रामचंद्र प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि, राजेश ने भी उक्त महिला पर चुनावी रंजिश का काउंटर केश दर्ज कराया है. जिसमें एक खास पार्टी को वोट डालने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. महिला ने आरोप आरोप है कि रविवार रात 11 बजे वह अपने घर मे सोयी थी.इसी बीच आरोपित उसके कमरे मे घुस गया.आरोपित ने पीड़िता के साथ छेड़खानी शुरु कर दिया.जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.पीड़िता के चिल्लाने पर दुसरे कमरे मे सोये पति की नीँद खुल गयी.आसपास के ग्रामीण भी जुट गये.आरोपित स्थानिय मुखिया रामचंद्र प्रसाद का पुत्र है.पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत मीनापुर थाने से की है.राजेश पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दुसरे केश मे राजेश ने महिला पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.जिसमे महिला ने उस पर लालटेन छाप को वोट देने के लिए दबाब बनाया था.लालटेन को वोट न देने के खातिर उस पर झुठा इल्जाम लगाया गया है.पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने दोनो ओर से प्राथमिकी की पुष्टी की है.मामले को लेकर गांव मे दो गुटो के बीच तनाव व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें