17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस में बेटियों को स्कूटी की सौगात

धनतेरस में बेटियों को स्कूटी की सौगातशहर में स्कूटी की खरीदारी का बढ़ा क्रेजबुकिंग में पीछे छूटा बाइक, हैरत में एजेंसी संचालकडिमांड को देखते हुए एजेंसियों में हो रही तैयारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइस बार धनतेरस में बेटियों को स्कूटी की सौगात मिलेगी. शहर के विभिन्न ऑटोमोबाइल एजेंसियों में स्कूटी की डिमांड इसका गवाह बन रही […]

धनतेरस में बेटियों को स्कूटी की सौगातशहर में स्कूटी की खरीदारी का बढ़ा क्रेजबुकिंग में पीछे छूटा बाइक, हैरत में एजेंसी संचालकडिमांड को देखते हुए एजेंसियों में हो रही तैयारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइस बार धनतेरस में बेटियों को स्कूटी की सौगात मिलेगी. शहर के विभिन्न ऑटोमोबाइल एजेंसियों में स्कूटी की डिमांड इसका गवाह बन रही है. त्योहार के मौके पर लोग दुपहिया वाहन अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बेटियों के लिए खरीद रहे हैं. नतीजा एजेंसियों में स्कूटी की डिमांड बढ़ गयी है. चुनाव में बाजार मंदा रहने के बावजूद भी अब तक विभिन्न एजेंसियों से 284 दुपहिया वाहन की बुकिंग हुई है, जिसमें 160 स्कूटी है. एजेंसी संचालक स्कूटी की बढ़ी मांग को लेकर हैरत में हैं. बाजार के सूत्र बताते हैं कि इस बार का धनतेरस बाजार काफी अच्छा रहेगा. बाजार से करीब 1500 दुपहिया वाहनों की बुकिंग की संभावना जतायी जा रही है. लोगों की मांग बता रही है कि स्कूटी की रिकार्ड बिक्री होगी. कॉलेज के लिए चाहिए स्कूटीप्रशांत होंडा के मैनेजर अमिताभ कहते हैं कि उनके यहां जो ग्राहक स्कूटी की बुकिंग करा रहे हैं, उनमें से अधिकतर बेटियों की पसंद का ख्याल रख रहे हैं. स्कूटी की डिमांड तो पिछले वर्ष भी थी, लेकिन इस बार मांग काफी बढ़ी है. नौकरी पेशा व कॉलेज जाने वाली लड़कियों में स्कूटी का काफी क्रेज है. कृष्णा होंडा के निदेशक भृगु कुमार कहते हैं कि स्कूटी की मांग गजब है. उन्होंने इसी हिसाब से तैयारी भी की है. मयंक टीवीएस के प्रबंधक मयंक भी कहते हैं कि स्कूटी की विशेष डिमांड को देखते हुए उन्होंने तैयारी की है. इस बार धनतेरस में स्कूटी के सामने कोई दुपहिया वाहन नहीं टिक रहा है.दुपहिया वाहनों की अब तक बुकिंगप्रशांत होंडा : 150मयंक टीवीएस : 100कृष्ष्णा होंडा : 38नॉर्थ बिहार हीरो : 38तिरहुत बजाज : 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें