कुछ ऐसे बीता नेताजी का दिनमनोज कुशवाहा की जीत के प्रति आश्वस्तकुढ़नी. मंत्री सह जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के चढुआं स्थित आवास पर समर्थक, कार्यकर्ता बैठे थे. वे जीत के प्रति आश्वस्त नजर आये. दिनेश झा दावा करते हैं कि सभी वर्गों का वोट मिला है. विकास के मुद्दे पर लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट किया है. अखिलेश कुमार तिवारी उर्फ छोटन भी श्री कुशवाहा की जीत सुनिश्चित बताते हैं. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता ने देखा है. उसी आधार पर वोट मिला है. पिंकू सिंह का मानना है कि विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है. गजेंद्र राय, नथुनी ठाकुर भी श्री कुशवाहा की जीत का दावा करते हैं. गुना भाग में जुटे केदार के समर्थकभाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता मझौली खेतल गांव के आवास पर हैं. चुनाव की लंबी थकान है, लेकिन वह ऊनपर हावी नहीं है. वे कहते हैं कि परिवर्तन की चाहत में यहां की जनता ने वोट किया. पूर्ण विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी. उनके आवास पर बैठे अनिल सिंह, मुकेश कुमार, देवनाथ साह, भोला महतो आदि दावा करते हैं कि हमारी जीत सुनिश्चित है. इस बार लोगों ने परिवर्तन के नाम पर खुलकर वोट किया है. गणित में व्यस्त रहे नेताजीगायघाट. चुनाव के बाद चौक-चौराहों व चाय दुकानों पर एनडीए व महागंठबंधन के समर्थक जीत-हार का चुनावी गणित निकालने में व्यस्त थे. महागंठबंधन व राजग के समर्थक पूरे क्षेत्र का गणित जोड़कर अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते हैं. वहीं इन सबसे दूर भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी अपने पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने नैहर चली गईं. जीत का परिणाम आठ को आयेगा, लेकिन दोनों दल के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को विशाल अंतर से विजयी होने का दावा कर रहे हैं. दिखा चुनावी थकान का असर मोतीपुर. विधानसभा चुनाव खत्म हो गये. अब बरूराज विधानसभा के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर जीत-हार का गुणा-भाग होने लगा है. समर्थकों की गणित से अलग प्रत्याशियों ने दिनभर घरों में रहकर थकान उतारी. इधर राजग, महागंठबंधन व बसपा के चुनाव कार्यालयों पर सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार सिंह के बबुरवन स्थित आवास पर उनके पिता विधायक ब्रजकिशोर सिंह समर्थकों से आंकड़े जुटाते रहे. समर्थकों ने दावा किया कि डॉ अरुण भारी बहुमत से जीत दर्ज कर रहे हैं. डॉ सिंह का भी मानना है कि हर वर्ग का आशीर्वाद उन्हें मिला है. इधर, राजद प्रत्याशी नंद कुमार राय अपने भतीजे मिथिलेश राय के साथ हुर्राहां स्थित आवास पर आकलन करते रहे. श्री राय ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया है. वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं. बसपा प्रत्याशी नजमुल होदा अपने मंसुरपुर स्थित आवास पर समर्थकों से घिरे रहे. उन्होंने डाले गये वोटों की जानकारी ली. उसका गुणा भाग किया. कहा कि उनकी जीत तय है. प्रमुख पार्टी कार्यालयों में लटके तालेप्रतिनिधि औराईऔराई प्रखंड स्थित प्रमुख पार्टी के कार्यालयों में दिनभर आंकड़े पर चर्चा होती रही. राजद कार्यालय में पार्टी नेता रामनरेश राय, अध्यक्ष मो एजाज, अमित यादव समर्थकों से आंकड़े लेते रहे. उनका दावा है कि समीकरणों के हिसाब से राजद प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र कुमार की जीत तय है. वह भी अपार बहुमत से. भाजपा कार्यालय में वोटों का आकलन होता रहा. भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राय के करीबी आदर्श कुमार ने दावा किया कि पिछली बार से भी अधिक मतों के अंतर से जीत तय है. इसके पीछे उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. औराई. चुनाव के बाद जीत-हार के दावे शुरू हो गये हैं. कोई भी पार्टी व उनके समर्थक दावे में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. हालांकि मतदाताओं की चुप्पी को लेकर हर प्रत्याशी के माथे पर बल जरूर पड़े हैं. जानकार मानते हैं कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की तादाद चौंकाने वाली थी. लेकिन उनकी चुप्पी भी कम चौकानें वाली नहीं थी. वे अपने पति को भी नहीं बता रही की किसके पक्ष में वोट किया. कुछ प्रत्याशियों ने महिला वोटरों पर नजर रखी. इसका असर यह हुआ कि एक ही घर में वोटर, अलग-अलग प्रत्याशियों को वोट किये हैं. इस वजह से दावे भले जो हो लेकिन अंदर ही अंदर प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई है. दोनों ने किया जीत का दावासबहेड-चौक-चौराहों पर किये जा रहे दावे-प्रतिदावेप्रतिनिधि, मीनापुरविधानसभा चुनाव संपन्न होते ही चौक-चौराहों पर अटकलों का बाजार गर्म है. एनडीए व महागंठबंधन के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में जीत के दावे-प्रतिदावे कर रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार की माने तो वह जीत के प्रति आश्वस्त है. उनका कहना है कि उनकी जीत दस हजार से अधिक मतों से होगी. दूसरी ओर राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव पंचायत वार आंकड़ा इकट्ठा करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि जनता जनार्दन का जनादेश उनके पक्ष में है. वह 20 से 25 हजार के अंतर से चुनाव जीतेंगे. चाय-नाश्ते की दुकान से लेकर किराना दुकानों पर भी चुनाव परिणाम को लेकर बहस छिड़ी है. लोग जातीय समीकरणों को हवा देकर चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. जीत को आश्वस्त पर अंतर को नहींसरैया. 97 पारू विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी शंकर प्रसाद ने रविवार को संपन्न चुनाव के बारे बताया कि चुनाव में हार-जीत का फैसला अब आठ नवंबर को ही पता चलेगा. चुनाव में कांटे की टक्कर है. हार-जीत का अंतर बहुत कम होगा. वोटर की चुप्पी से अंदाजा लगाना मुश्किल है. वहीं प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया कि अंबारा तेज सिंह पंचायत के बूथ संख्या 106 पर गरीब मतदाताओं को धमकाया गया. गोपी धानवत पंचायत के बूथ संख्या 184 पर बोगस वोट डाले गये. इसकी सूचना एसडीओ पश्चिमी एस सिद्धार्थ को दी गयी, लेकिन समय पर समस्या का निदान नहीं किया गया.पारू विधान सभा के भाजपा विधायक व प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन बधाई का पात्र है. हमारे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से किया. हमारी जीत सुनिश्चित है. हम चुनाव जीतें या हारें, पारू की जनता की सेवा व क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. रामविचार को है भारी जीत का भरोसासाहेबगंज. राजद प्रत्याशी रामविचार राय अपने देवरिया कोठी स्थित आवास पर भारी संख्या में सर्मथकों के साथ चुनाव विश्लेषन में मशगूल रहे. उन्होंने 25 हजार मतों से जीत का दावा किया. इसके लिए उन्होंने अपने सर्मथकों के प्रति आभार जताया. कहा कि उनकी जिम्मेवारियां बढ़ गयी हैं. सभी लोगों का समान रूप से ख्याल रखने की बात श्री राय ने कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने को कहा. हताश हो गये हैं राजद समर्थक : राजू सिंह राजूहमारी जीत तय है. अपनी हार तय देख हताश हताश राजद सर्मथकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू कर दिये हैं. विभिन्न पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने की सूचना मिली है. प्रशासन के लोग भी एक पक्ष विशेष के इशारे पर काम कर रहा है. लेकिन इस मामले में हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. इन मामलों से उच्चाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. आराम फरमाते रहे नेता व समर्थकसकरा. चुनाव के एक दिन बाद राजग व महागंठबंधन प्रत्याशी क्षेत्र में नहीं दिखे. हालांकि चौक-चौराहों पर गोष्ठी जमी रही. राजद कार्यकर्ता 20 हजार मतों से जीत का दावा कर रहे हैं. उधर भाजपा कार्यकर्ता 30 हजार से अधिक जीत पर आश्वस्त हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुछ ऐसे बीता नेताजी का दिन
कुछ ऐसे बीता नेताजी का दिनमनोज कुशवाहा की जीत के प्रति आश्वस्तकुढ़नी. मंत्री सह जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के चढुआं स्थित आवास पर समर्थक, कार्यकर्ता बैठे थे. वे जीत के प्रति आश्वस्त नजर आये. दिनेश झा दावा करते हैं कि सभी वर्गों का वोट मिला है. विकास के मुद्दे पर लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement