22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आती रहीं समस्याएं, होता रहा समाधान

आती रहीं समस्याएं, होता रहा समाधानइवीएम खराब हाेने व बाेगस वोटिंग की शिकायतों का त्वरित हुआ समाधानमुजफ्फरपुर. विस चुनाव में सकुशल मतदान कराने के लिए समाहरणालय में बनाए गये कंट्रोल रूम की घंटी सुबह से ही बजनी शुरू हो गयी़ सबसे पहला फोन मीनापुर से 7़़10 बजे आया़ यहां पर इवीएम खराब होने की शिकायत […]

आती रहीं समस्याएं, होता रहा समाधानइवीएम खराब हाेने व बाेगस वोटिंग की शिकायतों का त्वरित हुआ समाधानमुजफ्फरपुर. विस चुनाव में सकुशल मतदान कराने के लिए समाहरणालय में बनाए गये कंट्रोल रूम की घंटी सुबह से ही बजनी शुरू हो गयी़ सबसे पहला फोन मीनापुर से 7़़10 बजे आया़ यहां पर इवीएम खराब होने की शिकायत दर्ज करायी गयी़ शिकायत मिलते ही डीएम ने इवीएम बदलने का निर्देश दिया़ इसके बाद साहेबगंज से इवीएम खराब होने की सूचना मिली़ यहां पर भी इवीएम को ठीक कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को डीएम ने दिया़ इसके बाद कांटी विस क्षेत्र से 7़ 40 बजे मतदान पर्ची नहीं देने की शिकायत मिली़ जयनाथ पांडेय ने बीएलओ पर आरोप लगाया़ करीब एक घंटे बाद इस समस्या का समाधान हुआ़ पारू विस के बूथ संख्या 97 पर अंधेरा होने की शिकायत फोन पर दर्ज करायी गयी़ डीएम ने वहां पर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया़ 10 बजे पारू के बूथ संख्या 160-163 पर हंगामे की सूचना मिली़ डीएम ने हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया़ दोपहर 12 बजे बोचहां में इवीएम खराब होने की सूचना मिलने पर उसे तत्काल बदलवाने का निर्देश दिया़ बोचहां के बूथ संख्या- 185 पर असामाजिक तत्व द्वारा मतदाताओं को वोट देने से मना करने की शिकायत की़ इस सूचना के बाद डीएम ने पुलिस को असामाजिक तत्व पर कार्यवाही का निर्देश दिया़ इसके बाद गायघाट के बूथ संख्या 209 पर इवीएम खराब होने की सूचना पर उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया़ कांटी के बूथ संख्या- 121 पर बोगस मतदान की शिकायत मिली़ डीएम ने पुलिस को बोगस मतदान रोकने के लिए तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया़ माधोपुर बूथ- 34 पर प्राइजाइडिंग अफसर व साहेबगंज प्रखंड के राजेपुर पंचायत के मुखिया पर गलत वोटिंग का आरोप निर्दलीय उम्मीदवार विश्वकर्मा शर्मा द्वारा लगाया गया़ तीन बजे शाम तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका था़ साहेबगंज में पहचान पत्र की जांच नहीं होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारी को मतदान के पूर्व पहचान पत्र जांच का निर्देश दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें