मिट्टी का धसना गिरने से दो बच्चों की मौतदीपावली की तैयारी को लेकर गये थे मिट्टी लाने नीतू व नेहा की मौत मौके पर ही हो गयीएक राहगीर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे मनियारी. थाना क्षेत्र के आशापुर भवानी गांव में रविवार की सुबह मिट्टी खोदने के दौरान धंसना गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. मृत बच्चों की पहचान गांव के ही रामजी महतो की पुत्री नीतू कुमारी (10 वर्ष) व लाल कुमार महतो की पुत्री नेहा कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े सात बजे के आसपास चारों बच्चे दीपावली की तैयारी को लेकर गांव के चौर में मिट्टी लाने के लिए गये थे. मिट्टी खोदते-खोदते चारों बच्चे गड्ढे में चले गये, जहां ऊपर से मिट्टी बच्चों के ऊपर गिर गयी. इसमें नीतू व नेहा की मौत मौके पर ही हो गयी. दो अन्य बच्चे राम बिंद महतो की पुत्री गुंजन कुमारी (आठ वर्ष) व अशोक महतो की पुत्री सुरसतिया कुमारी (13 वर्ष) घायल हो गये. बच्चों को दबा देख एक राहगीर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे और मिट्टी हटा कर बच्चों को धसना से बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष शंभु भगत व महंत मनियारी के मुखिया प्रमोद कुमार ने परिजनों की सुधी ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
मट्टिी का धसना गिरने से दो बच्चों की मौत
मिट्टी का धसना गिरने से दो बच्चों की मौतदीपावली की तैयारी को लेकर गये थे मिट्टी लाने नीतू व नेहा की मौत मौके पर ही हो गयीएक राहगीर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे मनियारी. थाना क्षेत्र के आशापुर भवानी गांव में रविवार की सुबह मिट्टी खोदने के दौरान धंसना गिरने से दो बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement