पेट्रोल से निशान धोया, दिया आठ बार वोट कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 82 और 83 काअराजक स्थिति के बीच हुई आदर्श मतदान केंद्र पर वोटिंग मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल कुरसी डटा कर बैठे रहेपरजाइटिंग ऑफिसर को पोलिंग के लिए मिलती रही धमकी कुढ़नी विधानसभा में 2,63,517 मतदाता, 60.20 फीसदी हुआ मतदान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेहतर मतदान का दावा जितना किया जाये. इस चुनाव में यह संभव नहीं दिखा. काफी संख्या में लोगों हाथ में लगे निशान को पेट्रोल और केमिकल से धोकर पांच से पांच से आठ बार मतदान किया. आदर्श मतदान केंद्र के नाम से चर्चित मतदान केंद्र संख्या 82 और 83 के साथ कई बूथों पर अराजक स्थिति बनी रही. राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय मोरनिस्फ पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग पर बने इन दोनों मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल कुरसी डटा कर बैठे रहे. परजाइटिंग ऑफिसर को हाथ-पाव तोड़ने की धमकी मिलती रही. लोग बूथ संख्या 83 पर 1229 मतदाता है. 3.54 बजे तक 854 पोलिंग हो गया था. बूथ संख्या 83 पर 3.58 बजे तक 1200 मतदाताओं में 886 लोगों ने मतदान कर दिया था. लेकिन 1200 वोटिंग किसी हाल में कराने का दबाव बार-बार बनाया जा रहा था. बूथ संख्या 82 पर 1175 मतदान कराने को लेकर परजाइटिंग ऑफिसर को परेशान किया जा रहा था. यहां पर 1200 वोटर हैं. लोगों का तर्क था कि यहां किसी का कोई विरोध नहीं है. जितना अधिक वोट हो जाये, रिकॉर्ड होगा. यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को कुरसी डटाने से फुरसत नहीं थी. आइआरबीसी के चार जबान और एक बिहार पुलिस का जवान था. जो सुरक्षा देने में नाकाम थे. बिहार पुलिस के जवान मिरजा बेग ने कहा, बेगूसराय और पटना में मतदान करा कर आये. लेकिन ऐसी अराजक स्थिति नहीं देखी. बूथ संख्या 83 पर काम कर रहे पीठासीन अधिकारी जय नारायण मिश्रा ने बताया कि अपनी डायरी में यहां घटित बातों का जिक्र करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे. अधिक मतदान के कराने के लिए लोग धमकाते रहे. इसके बाद लोगों ने कुढ़नी प्रखंड के प्रेक्षक को फोन कर इसकी जानकारी दी. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. अति संवेदनशील बूथों को छोड़ और कई मतदान केंद्रों का हाल बदतर रहा. बूथ के आसपास चौक पर लोगों का मजमा लगा रहा. मतदान कर निकलने वाले लोगों से पूछताछ जारी रही. मतदान करने जा रहे वोटरों को पार्टी विशेष के निशान की ओर इशारा करते रहे. चौक-चौराहों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. चर्चा थी कि बाहर से जो लोग वोटिंग के लिए घर नहीं आये थे, उनके नाम पर वोटिंग हुई. लोगों ने कपड़े बदल-बदल कर वोटिंग की. हाथ की अंगुली में लगे चिह्न को पेट्रोल और कुछ केमिकल मिलाकर धोने के बाद लोगों ने मतदान किया. इस बीच कुढ़नी विधानसभा में 2,63,517 मतदाता में से 60.20 फीसदी वोटरों ने मतदान किया. यहां सब वैसे मतदान केंद्रों पर अधिक हुआ जहां सभी वर्ग और जाति के लोगों ने एकजुट होकर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर लोगों ने मिठाइयां बांटना शुरू कर दिया था. जिसको लेकर छीना झपटी होती रही. लोग मिठाई वाले के पीछे दौड़ते रहे. बार-बार मिठाई लेकर बांटने का सिलसिला जारी रहा. यहां सुरक्षा बल ड्यूटी के नियम कानून को ताक पर रखकर लोगों से मित्रवत व्यवहार करते रहे. कई मतदान केंद्रों का यही हाल रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेट्रोल से निशान धोया, दिया आठ बार वोट
पेट्रोल से निशान धोया, दिया आठ बार वोट कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 82 और 83 काअराजक स्थिति के बीच हुई आदर्श मतदान केंद्र पर वोटिंग मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल कुरसी डटा कर बैठे रहेपरजाइटिंग ऑफिसर को पोलिंग के लिए मिलती रही धमकी कुढ़नी विधानसभा में 2,63,517 मतदाता, 60.20 फीसदी हुआ मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement