मतदान के जुनून ने बनाया इतिहास़बोचहां के कई बूथों पर सुबह 11 बजे तक 45 फीसदी वोटभीड़ को देखते हुए कई बूथों पर लगाये गये अतिरिक्त मतदानकर्मीमतदान के प्रति जागरूक दिखे लोग, सुबह से ही बूथों पर लग गयी पंक्तियांवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . पहले वोट देंगे, फिर दूसरा काम करेंगे. लोगों की यही जागरूकता रविवार को बोचहां विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली. ऐसा पहली बार हुआ था जब वोट के लिए लोग सबेरे से कतार में थे. आलम यह था कि कई बूथों पर सुबह 11 बजे तक 45 फीसदी वोट पड़ चुके थे. बोचहां के सृष्टि भवन स्थित आदर्श बूथ 183 पर 910 मतदाताओं में से 398 लोगों ने साढ़े दस बजे तक मतदान कर लिया था. वोट देने के प्रति लोगों में गजब का जुनून था. कड़ी धूप के बावजूद भी लोग मत देने के लिए खड़े थे. सुबह 11 बजे तक बलुआहा के बूथ नं. 143 पर 958 में 304 मत पड़ चुके थे. बूथ नं. 144 पर 1098 में 274 मत पड़े थे, लेकिन लोगों की लंबी कतार लगी थी. जागरूकता का ही आलम था कि एतबारपुर ताज स्स्थित प्राथमिक विद्यालय में बूथ नं. 211 व गोपालपुर स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नं. 219 पर मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त मतदान कर्मियों को लगाना पड़ा. इसके अलावा मतदान के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए आथर में चलंत बूथ 230 के लिए भी अतिरिक्त कर्मी लगाये गये. सुबह साढ़े छह बजे से लगी पंक्तियांमतदान के लिए सुबह साढ़े छह बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. मतदान कर्मियों को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ेगी. सीआरपीएफ के जवानों ने सभी मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करा कर सुचारू पूर्वक मतदान कराया. पहले मत देने की जागरूकता के कारण कई बूथों पर सुबह 11.30 बजे तक ही 45 फीसदी पोल हो गये. हालांकि उसके बाद भीड़ थोड़ी कम हुई, लेकिन मतदाताओं का आना जारी रहा.दोपहर दो बजे के बाद फिर उमड़ी भीड़सुबह 12 बजे के बाद करीब दो घंटे तक बूथों पर सन्नाटा रहा, लेकिन दोपहर दो बजे से एक बार फिर मतदाताओं की भीड़ बढ़ गयी. वोट देने के लिए किसी को कोई जल्दीबाजी नहीं. ऐसा लग रहा था मानों वह संकल्प लेकर आये हों, कि कितनी भी देर लगे वे मत देकर ही जायेंगे. हालांकि मतदान कराने आये जवानों ने बुजुर्गों को पूरी सुविधा दी. पंक्ति में अगर कोई बुजुर्ग दिखता तो जवान उन्हें सहारा देकर पहले वोट करने देते. लोगों में इस बात की खुशी थी कि सुरक्षाकर्मी उनका सहयोग कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदान के जुनून ने बनाया इतिहास़
मतदान के जुनून ने बनाया इतिहास़बोचहां के कई बूथों पर सुबह 11 बजे तक 45 फीसदी वोटभीड़ को देखते हुए कई बूथों पर लगाये गये अतिरिक्त मतदानकर्मीमतदान के प्रति जागरूक दिखे लोग, सुबह से ही बूथों पर लग गयी पंक्तियांवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . पहले वोट देंगे, फिर दूसरा काम करेंगे. लोगों की यही जागरूकता रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement