22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नहीं बनने पर किया वोट का बहष्किार

सड़क नहीं बनने पर किया वोट का बहिष्कारमुजफ्फरपुर . सड़क नहीं बनाये जाने के विरोध में हनुमान नगर टोले के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. हनुमान नगर स्स्थित बूथ नं.931 पर देवगन गांव के लोगों ने वोट डाला, लेकिन हनुमान नगर के लोग वोट देने नहीं गये. यहां सुबह 9 बजे तक महज 29 […]

सड़क नहीं बनने पर किया वोट का बहिष्कारमुजफ्फरपुर . सड़क नहीं बनाये जाने के विरोध में हनुमान नगर टोले के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. हनुमान नगर स्स्थित बूथ नं.931 पर देवगन गांव के लोगों ने वोट डाला, लेकिन हनुमान नगर के लोग वोट देने नहीं गये. यहां सुबह 9 बजे तक महज 29 फीसदी वोट पड़े. वोट बहिष्कार की सूचना पर सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना व सेक्टर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह गांव में लोगों को समझाने गये. लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े थे. उनका कहना था कि उनके गांव की सड़क नहीं बनी है. इसकी मांग वे कई वर्षों से कर रहे थे. प्रशासनिक महकमे ने ग्रामवासियों को काफी समझाया, लेकिन उन लोगों ने कहा कि वे लोग इवीएम को छूएंगे भी नहीं. नतीजा प्रशासन को वापस लौटना पड़ा.कई बूथों पर बदला गया इवीएमबोचहां विधानसभा क्षेत्र में इवीएम खराब होने पर कई जगहों पर बदला गया. ककराचक के बूथ 187 पर इवीएम खराब होने के कारण आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. चौमुख के बूथ 160 पर माॅब पॉल के समय ही पता चल जाने के कारण समय से इसे बदल दिया गया. हसनचक बंगरा के बूथ नं. 105, बैकठपुर के बूथ नं.136 पर भी इवीएम खराब होने पर बदला गय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें