मतदाताओं के लिए 11 वैकल्पिक पहचान पत्रचुनाव पैकेजसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : अगर किसी मतदाता के मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वैसी स्थिति में उनकी पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 11 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित किये है. जिसमें किसी एक की मूल प्रति उन्हें पहचान के लिए मतदान केंद्र पर प्रस्तुत करना होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 94 प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण मतदाताओं के बीच कराया जा चुका है.11 वैकल्पिक पहचान पत्र- पासपोर्ट – ड्राइविंग लाइसेंस- राज्य / केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / पब्लिक कंपनियों द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र – बैंक / डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक- पैन कार्ड- आरजीआइ व एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड- मनरेगा जॉब कार्ड- श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड- फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज- निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची – सांसद, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों द्वारा जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र. —————————-कंट्रोल रूम में हर पल की जानकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले के 11 विधान सभा सीटों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व निर्बाध मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. शुक्रवार से यह कंट्रोल रूम काम करने लगा है. जो एक नवंबर को मतदान समाप्ति तक चालू रहेगा. चुनाव संबंधी हर तरह के सूचना, शिकायत, समस्या का समाधान यहां से किया जायेगा. कही से कोई शिकायत मिलती है तो अविलंब संबंधित जगह पर संपर्क किया जाये. ऐसे में कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रत्येक विधान सभा में इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल के लिए अलग लाइन बनाये गये है. जिला नियंत्रण कक्ष : 0621- 2227211विधान सभावार कंट्रोल रूम का नंबरगायघाट : 0621-2227212औराई : 0621-2227213मीनापुर : 0621-2227214बोचहां : 0621-2227215सकरा : 0621-2227216कुढ़नी : 0621-2227217मुजफ्फरपुर : 0621-2227219कांटी : 0621-2227220बरूराज : 0621-2227221पारू : 0621-2227222साहेबगंज : 0621-2227223फैक्स नंबर : 0621-2227211कंट्रोल रूम की वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता रंजना कुमारी का मो. नंबर 8092193413, ओएसडी राजीव रंजन सिन्हा 8987287107, उप निर्वाचन पदाधिकारी पीपी जायसवाल 8544429947, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार 0621-2217788 है.—————————विधान सभावार निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) मोबाइल नंबर- गायघाट : मणिभूषण किशोर 9801286972- औराई : नरेंद्र कुमार सिंह 9430666943- मीनापुर : ईद मोहम्मद 9471006318- बोचहां : अनिल कुमार आर्य 9430804090- सकरा : शाहजहां 9430043315- कुढ़नी : कुमार प्रशांत 8544412355- मुजफ्फरपुर : सुनील कुमार 9473191285- कांटी : सुशांत कुमार 9471456619- बरूराज : अरविंद कुमार 9431818356- पारू : कुमार सिद्धार्थ 9473191286- साहेबगंज : रजनीश कुमार 9473191284
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदाताओं के लिए 11 वैकल्पिक पहचान पत्र
मतदाताओं के लिए 11 वैकल्पिक पहचान पत्रचुनाव पैकेजसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : अगर किसी मतदाता के मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वैसी स्थिति में उनकी पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 11 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित किये है. जिसमें किसी एक की मूल प्रति उन्हें पहचान के लिए मतदान केंद्र पर प्रस्तुत करना होगा. जिला निर्वाचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement