22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर जागरूकता में मतदाताओं की अपील

वोटर जागरूकता में मतदाताओं की अपीलसभी फोटो दीपक के फोल्डर चुनाव वार्ता फोल्डर में नाम से – डॉ अर्चना सिंह : प्रत्येक मतदाता अपने अधिकार को समझे. धोखे, बहकावे व किसी लालच में आकर वोट ना करे. हर व्यक्ति अपने आस-पास के लोगों को वोट के लिए प्रोत्साहित करे. जिम्मेदार नागरिक का धर्म है वह […]

वोटर जागरूकता में मतदाताओं की अपीलसभी फोटो दीपक के फोल्डर चुनाव वार्ता फोल्डर में नाम से – डॉ अर्चना सिंह : प्रत्येक मतदाता अपने अधिकार को समझे. धोखे, बहकावे व किसी लालच में आकर वोट ना करे. हर व्यक्ति अपने आस-पास के लोगों को वोट के लिए प्रोत्साहित करे. जिम्मेदार नागरिक का धर्म है वह अपना वोट जरूर डाले. ऐसे में सोच समझकर जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करे. तभी जाकर हमारे और आपके क्षेत्र का बेहतर विकास संभव है. – प्रो मनीषा : हम सभी को अपना मत तो डालना ही चाहिए साथ ही अपने परिवार व आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. यह हम सभी के लिए जरूरी है. अगर हम वोट नहीं करेंगे तो यह लोकतंत्र का पर्व का अधूरा रह जायेगा. इसमें जितनी अधिक भागीदारी यह पर्व उतना सफल होगा. जिस तरह हमलोग खुशी से सभी लोग मिलकर कोई पर्व मनाते है ठीक उसी प्रकार इस पर्व को मनाये. – डॉ आरती कुमारी : लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए. युवा, बुजुर्ग सहित सभी मतदाता इसमें जरूर भाग ले. घरेलु महिलाओं को से अपील है कि वह जरूर अपने मत का प्रयोग करे. जब तक इसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी नहीं होगी यह महापर्व सफल नहीं होगा. सभी लोग अपने वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करे. – स्नेहा सिंह : वोट हमारा अधिकार है, जब तक हम मतदान नहीं करेंगे अच्छे नेता के जीतने की आशा नहीं कर सकते है. हमारी अपील सभी युवाओं से खासकर के युवतियों से है की वह एक नवंबर को अपने मत का प्रयोग जरूर करे. युवाओं के हाथ में देश की तकदीर है और हम युवा ही मिलकर अपना वोट जरू डाले. जब तक इसमें सभी की भागीदारी नहीं होगी तब अच्छे नेता का चयन नहीं हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें