इवीएम व मतदान सामग्री लेने में कर्मचारियों को छूटा पसीना -दोपहर में बढ़ी भीड़ तो सभी काउंटरों पर दिखी धक्का-मुक्की -दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाले मतदानकर्मी दिखे जल्दबाजी में फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति-अहियापुर में शनिवार को बज्र गृह व इवीएम वितरण स्थल पर पूरे दिन मतदानकर्मियों की कताऱ लगी रही. दोपहर में जब अचानक भीड़ बढ़ी तो लगभग सभी काउंटरों पर धक्का-मुक्की का नजारा हो गया. खासकर दूर-दराज के क्षेत्रों में जिनकी ड्यूटी लगी थी, वे काफी परेशान दिखे. उनकी चिंता समय से मतदान केंद्रों पर पहुंचने को लेकर थी. बाजार समिति परिसर में सभी 11 विधान सभा सीटों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था. इसके लिए विधान सभावार पदाधिकारी नियुक्त किये गये थे, जिनकी देखरेख में इवीएम व मतदान सामग्री का वितरण हो रहा था. पीठासीन अधिकारी यहां से इवीएम, मतपत्र, डमी मतपत्र, स्ट्रिप सील, पेपर सील स्पेशल टैग सहित अन्य सामग्री लेकर निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुआ. दोपहर करीब डेढ़ बजे वितरण स्थल पर डीएम धर्मेंद्र सिंह भी पहुंचे व व्यवस्था का जायजा लिया. वितरण काउंटर पर लगे कर्मचारियों के साथ ही डीएम ने मतदानकर्मियों से भी बातचीत कर समस्याएं जानीं. सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर पर गये तथा सामग्री वितरण के संबंध में पूछताछ की. इस संंबंध में डीएम ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. सारी व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद बाहर निकले, तो करीब 15 मिनट तक मुख्य द्वार पर भी खड़े रहे. नगर डीएसपी आशीष आनंद से सुरक्षा व यातायात सहित अन्य जानकारियां ली. पुलिस ने मुख्य द्वार पर ही रोक वाहन बाजार समिति के मुख्य द्वार पर पुलिस ने मतदान केंद्र तक कर्मचारियों को ले जाने वाले वाहनों को रोक दिया था. परिसर में अंदर जगह कम होने तथा वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन ने सुबह से ही काफी एहतियात रखा था. मुख्य द्वार पर खुद नगर डीएसपी आशीष आनंद मोरचा संभाले हुए थे. शहर की अोर से आने वाले वाहनों को मुख्य सड़क पर ही दोनों तरफ खड़ा किया जाता था. इसके चलते मतदानकर्मियों को अंदर से सामान लेकर वाहन तक पहुंचने में परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. मुख्य सड़क पर कई बार लगा जाम बाजार समिति के सामने मुख्य सड़क पर शनिवार को दिन में कई बार जाम की नौबत आई. दोपहर करीब एक बजे के बाद अचानक वाहनों की भीड़ बढ़ गयी. एमआइटी स्थित वाहन कोषांग से वाहन लेकर मतदानकर्मी बाजार समिति पहुंच रहे. मुख्य द्वार पर जितनी देर में गाड़ी रोककर कर्मचारियों को उतारती थी, उतनी देर में पीछे से कई वाहन कतार में लग जाते. ऐसे में पुलिस वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ बढ़ी तो मुख्य सड़क पर ड्यूटी पर लगी महिला पुलिसकर्मियों को गेट के पास भेजकर पुरुषों को बुला लिया गया. इवीएम लेकर निकले तो छूटा पसीना परिसर से इवीएम लेकर बाहर निकले कई मतदानकर्मियों को अपना वाहन खोजने में भी पसीना छूट गया. दरअसल पुलिस ने गेट के सामने ही गाड़ी रोक दिया, तो वे उतर गये. इसके बाद आगे जहां खाली जगह मिली, चालक ने गाड़ी रोक दी. जब मतदानकर्मी सामग्री लेकर निकले तो अपनी गाड़ी खोजने के लिए सिर पर इवीएम लेकर इधर से उधर चक्कर काटते रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
इवीएम व मतदान सामग्री लेने में कर्मचारियों को छूटा पसीना
इवीएम व मतदान सामग्री लेने में कर्मचारियों को छूटा पसीना -दोपहर में बढ़ी भीड़ तो सभी काउंटरों पर दिखी धक्का-मुक्की -दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाले मतदानकर्मी दिखे जल्दबाजी में फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति-अहियापुर में शनिवार को बज्र गृह व इवीएम वितरण स्थल पर पूरे दिन मतदानकर्मियों की कताऱ लगी रही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement