24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चित क्रिमिनल लॉयर जगन्न्नाथ सिंह का निधन

मुजफ्फरपुर: चर्चित क्रिमिनल लॉयर व चंद्रलोक होटल के संचालक जगन्नाथ सिंह का शुक्रवार को 80 वर्ष की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम 4.20 बजे निधन हो गया. पिछले दिनों घर में ही गिरकर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए भरती कराया गया था. […]

मुजफ्फरपुर: चर्चित क्रिमिनल लॉयर व चंद्रलोक होटल के संचालक जगन्नाथ सिंह का शुक्रवार को 80 वर्ष की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम 4.20 बजे निधन हो गया. पिछले दिनों घर में ही गिरकर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए भरती कराया गया था.

श्री सिंह एमडीडीएम की प्राचार्या डॉ ममता रानी के पिता थे. उनके निधन की सूचना पर शुभेच्छुओं व परिचितों ने पहुंचकर संवेदना जताई. श्री सिंह के दो पुत्र राजेश कुमार व राकेश कुमार बिजनेसमैन है, जबकि बेटियों में डॉ ममता रानी सहित डॉ संगीत सिंह व गुंजीता रानी है. शनिवार की सुबह पहलेजा घाट पर अंतिम संस्कार होगा.

सूचना पाकर पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र सिंह, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व कुलपति रिपुसूदन श्रीवास्तव, पूर्व मेयर समीर कुमार, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, विधायक सुरेश शर्मा, प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह, डॉ नलिन विलोचन, डॉ उपेंद्र कुंवर, डॉ ललितेश्वर प्रसाद के साथ ही एलएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज के प्राध्यापक व प्राध्यापिका भी पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें