24 घंटे में गोलीबारी की दो घटनाओं से खुली सुरक्षा की पोल मुजफ्फरपुर. 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो जगहों पर गोलीबारी कर साबित कर दिया कि पुलिस गश्ती केवल कागज पर ही हो रही है. अपराधियों ने गुरुवार की देर रात बैरिया गोलंबर व दाउदपुर कोठी के पॉश इलाके में गोलीबारी कर लोगों के बीच दहशत फैला दिया है. शुक्रवार की रात दाउदपुर कोठी मोहल्ला में डॉ दिनेश प्रसाद के घर के समीप अपराधियों द्बारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद पहुंची पुलिस को मोहल्ले के लोगों के आक्रोश का सामान करना पड़ा. पुलिस पर लोगों ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में पुलिस गश्ती नहीं होती है. रात में गश्ती जीप एमआइटी गेट के समीप लगाकर पुलिस वाले सोते रहते हैं. शाम होते ही बंद हो रही बैरिया गोलंबर की दुकान बैरिया गोलंबर पर अपराधियों की गोलीबारी की घटना के बाद वहां के दुकानदार इतने दहशत में हैं कि शाम होते ही दुकान बंद कर देते हैं. दुकानदारों की मानें तो बैरिया गोलंबर अहियापुर थाना व ब्रह्मपुरा थाना के सीमा विवाद को लेकर सुरक्षित नहीं है. जब भी घटना होती है दोनों थाना की पुलिस सीमा विवाद बताकर अपना पल्ला झाड़ लेती है. दोनों थाना की गश्ती पार्टी भी बैरिया गोलंबर पर नहीं पहुंची है. नगर डीएसपी आशीष आनंद कहते हैं कि सीमा विवाद नहीं होनी चाहिए. दोनों थाना की पुलिस को गश्त करनी है. अगर थाना विवाद का मामला आता है तो जानकारी ली जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
24 घंटे में गोलीबारी की दो घटनाओं से खुली सुरक्षा की पोल
24 घंटे में गोलीबारी की दो घटनाओं से खुली सुरक्षा की पोल मुजफ्फरपुर. 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो जगहों पर गोलीबारी कर साबित कर दिया कि पुलिस गश्ती केवल कागज पर ही हो रही है. अपराधियों ने गुरुवार की देर रात बैरिया गोलंबर व दाउदपुर कोठी के पॉश इलाके में गोलीबारी कर लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement