कुढ़नी. सेक्टर दंडाधिकारी आशीष कुमार ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. निर्धारित समय से पूर्व हेलीकॉप्टर उतारे जाने को लेकर यह कार्रवाई की गयी है.
सेक्टर पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 9.45 राजद सुप्रीमो का हेलीकॉप्टर सभास्थल पर उतर गया, जबकि निर्धारित समय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक है.