28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल, आज और कल पर मोदी के 53 मिनट

कल, आज और कल पर मोदी के 53 मिनट -भाषण में भीड़ का मिजाज देखकर पीएम बदलते रहे ट्रैक -पिछड़ेपन-बदहाली का जिक्र कर दुखती रग पर हाथ फेरा -चुटीले अंदाज पर लोगों ने ताली बजाकर दिखाया उत्साह धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर चौथे चरण के चुनाव की अंतिम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के बीते […]

कल, आज और कल पर मोदी के 53 मिनट -भाषण में भीड़ का मिजाज देखकर पीएम बदलते रहे ट्रैक -पिछड़ेपन-बदहाली का जिक्र कर दुखती रग पर हाथ फेरा -चुटीले अंदाज पर लोगों ने ताली बजाकर दिखाया उत्साह धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर चौथे चरण के चुनाव की अंतिम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के बीते हुए कल और आने वाले कल के साथ ही वर्तमान हालात को शब्दों में समेटकर पूरे 53 मिनट में पेश किया. दुखती रग पर हाथ फेरते हुए रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली का जिक्र किया, तो सुनहरे भविष्य का सपना भी दिखाया. केंद्र सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए वे यह नहीं भूले कि इससे बिहार में लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या कितनी है. भाषण के दौरान भीड़ का मिजाज देखकर बोल बदलते रहे, तो उनके चुटीले अंदाज पर लोगों ने उत्साह भी दिखाया. पताही हवाई अड्डा के मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने जिले के सभी 11 सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश की. दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर बोलना शुरू किए, तभी से पूरे रौ में दिखे. लगा चौथे चरण के लिए आखिरी चुनावी सभा को लेकर काफी कुछ होमवर्क कर रखा है. वैसे तो कमोबेश सारी बातें पूरे बिहार को केंद्रित करके ही बोले, लेकिन लीची उद्योग सहित यहां के हालात की चर्चा कर मुजफ्फरपुर से सीधे जुड़ने की कोशिश भी की. केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम ने यह बताया कि उनका लाभ लेने वालों में बिहार की हिस्सेदारी कितनी है. बताया कि छोटे उद्यमियों को बैंक से लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की है. तीन-चार महीने में देश भर में 60 लाख लोगों को 38 हजार करोड़ का लाभ दिया गया है, जिसमें बिहार के सवा तीन लाख लोगों को 1100 करोड़ रुपये का बैंक लोन दिया गया. प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का लाभ बिहार के 70 लाख परिवारों को मिला है. पूरे 53 मिनट यानि, दोपहर एक बजकर 40 मिनट तक चले भाषण में कई बार ऐसा भी लगा, मानो भीड़ सुस्त हो रही है. तब पीएम ने ट्रैक बदलते हुए उनमें ऊर्जा भरने की भी कोशिश की. कभी ‘सोनिया मैडम’, तो कभी ‘नीतीश बाबू’ जैसे बोल पर खूब तालियां बजीं. तब मैदान के साथ ही बाहर सड़क पर और हवाई अड्डा कैम्पस की दीवार के सहारे खड़ी भीड़ में भी खुसफुसाहट शुरू हो जाती. कुछ देर तक भीड़ से शोर गूंजता, फिर लोगों के शांत होने पर ही पीएम का भाषण सुनाई दे पाता. उनके चुटीले अंदाज में कहे गये बोल सभा स्थल पर लोग दुहराते भी रहे. खास बात यह रही कि पीएम ने एक मुद्दे पर चर्चा के बाद जब दूसरा मुद्दा उठाया, तो बीच में कुछ पल का ब्रेक दिया. मानों अब तरकस के तीर खत्म हो गए हों, लेकिन तभी बौछार शुरू हो जाती और फिर उत्साह से भरी भीड़ में नारेबाजी होने लगती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें