24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य का निधन

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ कृष्णचंद्र प्रसाद सिन्हा का शनिवार सुबह निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. उन्हें दमा की शिकायत थी. दो दिन पूर्व उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें प्रशांत नर्सिग होम में भरती कराया गया. शुक्रवार को हालत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज […]

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ कृष्णचंद्र प्रसाद सिन्हा का शनिवार सुबह निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. उन्हें दमा की शिकायत थी. दो दिन पूर्व उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें प्रशांत नर्सिग होम में भरती कराया गया.

शुक्रवार को हालत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. सुबह पांच बजे उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी थी.डॉ सिन्हा मूल रूप से कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी थे. 1957 में एलएन कॉलेज भगवानपुर में वे अर्थशास्त्र के लेक्चरर के रूप में बहाल हुए. 1984 में वे एलएडी कॉलेज मोतिहारी में प्राचार्य बने. 1989 में वे आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य बने. वे इस पद पर सेवानिवृत्त होने तक (1993) बने रहे.

बुटा महासचिव डॉ संजय कुमार सिंह के अनुसार आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य के रूप में उन्होंने सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को बीए की परीक्षा के दौरान ‘विशेष सुविधा’ देने से इनकार कर दिया था.

उनके निधन पर आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, बुस्टा महासचिव डॉ अरुण कुमार सिंह, बुटा महासचिव डॉ संजय कुमार सिंह, प्रो अरुण कुमार सिन्हा, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ एसबी मिश्र, डॉ विकास नारायण उपाध्याय, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ एपी मिश्र, सीसीडीसी डॉ विनोद प्रसाद सिंह, डॉ राम एकबाल तिवारी, डॉ अभिराम प्रसाद सिंह, डॉ एसएन चौधरी, राम निरंजन पांडेय, डॉ चंद्रमणि शाही सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया. उनके निधन पर शनिवार को आरडीएस कॉलेज में परीक्षा छोड़ अन्य गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया. विवि में भी कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने नेतृत्व में शोक सभा के बाद बंद घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें