मुजफ्फरपुर: बिहार चेप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ सजर्न ऑफ इंडिया (बेसिकॉन) के सेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों व उसके निदान पर व्याख्यान दिया. कार्यक्रम की शुरुआत रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने से हुई. डॉक्टरों ने ब्रेस्ट कैंसर, टय़ूमर, फोम स्केलोथेरैपी इन वेन आदि विषयों पर परचे पढ़े. शोध पत्र प्रस्तुत करने के बाद डॉक्टरों ने सवालों के जवाब भी दिये.
मेडिकल कॉलेज में आयोजित व्याख्यानमाला के मुख्य अतिथि डॉ एनके झा ने ‘सजर्री में भूल’ विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने रोगों की सजर्री के दौरान होने वाले भूलों की चर्चा की. इसके बाद प्रो यूपी सिन्हा मेमोरियल व्याख्यानमाला के तहत डॉ जेएस राजकुमार ने शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में भौतिकी व जीव विज्ञान के योगदान की चर्चा की. मौके पर चेयर पर्सन डॉ एएम दास, डॉ बिंडे कौर, डॉ बीके सिन्हा मौजूद थे.
अतिथि डॉ सतीश मिधा ने इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की चर्चा की.
प्रो एसएम नवाब मेमोरियल व्याख्यान माला के तहत डॉ एएन झा ने न्यूरोसाइंस में नये प्रयोग की चर्चा की. व्याख्यानमाला के चेयर पर्सन के तौर पर डॉ आर एन झा, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ अमलेंदु कुमार, डॉ वी गौतम व डॉ सुप्रिया मौजूद थी. मौके पर शहर व बाहर से आये करीब एक सौ सजर्न व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थी. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ एनके मिश्र, डॉ एएम दास की मुख्य भूमिका रही.