बिहार में परिवर्तन जरूरी : जीतनराम मांझीमड़वन. बिहार वासियों को पढ़ाई, कमाई व दवाई की आवश्यकता है. इसके लिए बिहार में परिवर्तन जरूरी है. उक्त बातें प्रखंड के बड़का गांव उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार को सभा के संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार लालू की गोद में जाकर बैठ गये हैं. बिहार में भ्रष्टाचार, अपहरण, लूट, हत्या बलात्कार को बढ़ावा दिया जा रहा है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महादलित का अपमान किया. जब मुख्यमंत्री बनाकर मुझे हटाना ही था तो फिर मुझे बनाया ही क्यों. इसका खामियाजा चुनाव में उन्हें उठाना पड़ेगा. नीतीश कुमार केंद्र से भेजे 125 हजार करोड़ रुपये खर्च क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में की गयी घोषणाओं को खारिज दिया गया. मुझे इसलिए पद से हटा दिया गया क्योंकि मैं गरीबों के लिए काम कर रहा था. उन्होंने उपस्थित लोगों से हम उम्मीदवार अजीत कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 2013 में नीतीश कुमार के अहंकार का जवाब 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता दे चुकी है. हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि एनडीए को लाना है और बिहार में मंगलराज कायम करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रमोहन झा व संचालन रघुनाथ सहनी ने किया. मड़वन व कांटी में एनडीए की सभा में मुकेश सहनी का नहीं आना चर्चा का विषय रहा.मड़वन में रासद की चुनावी सभा मड़वन. पकड़ी में राष्ट्रीय समानता दल की ओर से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कांटी प्रत्याशी मो हसीब ने खटिया छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता मो सरफराज आलम ने की. सभा को मो तनवीर आलम व अवरार आलम ने भी संबोधित किया.
Advertisement
बिहार में परिवर्तन जरूरी : जीतनराम मांझी
बिहार में परिवर्तन जरूरी : जीतनराम मांझीमड़वन. बिहार वासियों को पढ़ाई, कमाई व दवाई की आवश्यकता है. इसके लिए बिहार में परिवर्तन जरूरी है. उक्त बातें प्रखंड के बड़का गांव उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार को सभा के संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार लालू की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement