28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने गरीबों को जुबान, नीतीश ने दिया विकास

लालू ने गरीबों को जुबान, नीतीश ने दिया विकासफोटो : मुरौल में सभा को संबाेधित करतीं मीसा औराई, बंदरा, मुरौल की जनसभा में बोलीं मीसा भारती- कहा, पीएम मेरी चिंता छोड़ देश के नौजवानों को सेट करेंप्रतिनिधि, औराई/बंदरा/मुरौल लालू जी ने गरीबों को जुबान दी. नीतीशजी ने बिहार के साथ भारत को विकास का नया […]

लालू ने गरीबों को जुबान, नीतीश ने दिया विकासफोटो : मुरौल में सभा को संबाेधित करतीं मीसा औराई, बंदरा, मुरौल की जनसभा में बोलीं मीसा भारती- कहा, पीएम मेरी चिंता छोड़ देश के नौजवानों को सेट करेंप्रतिनिधि, औराई/बंदरा/मुरौल लालू जी ने गरीबों को जुबान दी. नीतीशजी ने बिहार के साथ भारत को विकास का नया रास्ता दिखाया है. वहीं प्रधानमंत्री के साथ अमित शाह समेत भाजपा के सभी नेता व मंत्री लफ्फाजी कर रहे हैं. ये बातें बुधवार को राजद नेत्री डॉ मीसा भारती ने कहीं. वे औराई विस के महावीर उच्च विद्यालय मटिहानी में राजद प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र कुमार, गायघाट विस क्षेत्र के उच्च विद्यालय हत्था परिसर में महेश्वर प्रसाद यादव व सकरा विस क्षेत्र के मुरौल ढाब मैदान में लालबाबू राम के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही थीं. डॉ मीसा ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज मोदीजी के मंत्री दलित बच्चों की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं. पीठ में छूरा घोंपने पर जब नीतीशजी ने जीतनराम मांझी को कुर्सी से हटाया तो मोदीजी को बहुत दर्द हुआ था. मैं मोदीजी से पूछना चाहती हूं कि जब दलित बच्चों को जिंदा जला दिया गया तो उन्हें दर्द क्यों नहीं हुआ? आज मोदीजी प्रधानमंत्री कम, प्रचार मंत्री की भूमिका में ज्यादा हैं. मोदीजी को सेट करने की इतनी ही चिंता है तो देश के नौजवानों को नौकरी देकर सेट करें. दाल के दाम को सेट करें. वे मीसा भारती की चिंता न करें. कहा, अब देश के साथ बिहार के लोग भी मोदीजी की सच्चाई समझ चुके हैं. 90 वाले दशक की तरह महागंठबंधन के पक्ष में बयार चल चुकी है जो मोदी सेना से नहीं रुकने वाला है. औराई की सभा में डाॅ मीसा के पहुंचने के पहले पूर्व सांसद डाॅ अर्जुन राय ने महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. अध्यक्षता व संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो. जहांगीर व धन्यवाद ज्ञापन राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. एजाज ने किया. सभा को राजद नेता अमित यादव, रामप्रवेश पासवान, शिवबालक राय आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. बंदरा में चुनावी सभा की अध्यक्षता रामबृक्ष सहनी व संचालन मनोज कुशवाहा ने किया. सभा को प्रत्याशी सहित लालबाबू सहनी, आफताब आलम, पंकज राकेश, नंदलाल राय, गाजी शहनवाज, रामनरेश साह, नकु सिंह, जयप्रकाश यादव, खदेड़न झा, दिनेश राय ने भी संबोधित किया. मुरौल की सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष आनंद लाल राय व संचालन जदयू नेता हरिओम कुशवाहा ने किया. सभा को इकबाल समी, रवि भूषण, पूर्व सांसद कुमकुम राय, प्रमुख अनिल राम, अशोक चौधरी, चक्रधर पासवान, प्रज्ञा कुमारी, सीता देवी, मधु देवी, देवकुमार सिंह, ज्वाला राय, मिश्रीलाल राय, मंजूश्री आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें