टीटीइ हर दिन छह हजार जुर्माना वसूलें : सीनियर डीसीएम सीनियर डीसीएम ने टीटीइ के साथ की बैठककहा, ट्रेन में सिर्फ टिकट जांच करना ही आपका काम नहींट्रेन में पानी व गंदगी की सूचना कंट्रोल रूम को देंट्रेन में यात्रियों की समस्या भी सुनने का दिया निर्देशफोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर आपको किसी तरही की परेशानी होती है, तो आप मुझे कॉल करें. सिर्फ ट्रेन में टिकट जांच करना ही आपका कार्य नहीं है, प्लेटफॉर्म पर भी आप टिकट जांच करें. यह बातें सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने टीटीइ के साथ बुधवार को बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने प्रत्येक टीटीइ को प्रतिदिन छह हजार जुर्माना वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, अगर यह लक्ष्य टीटीइ पूरा नहीं करते हैं, तो उसकी काउंसलिंग की जायेगी. सीनियर डीसीएम ने कहा, ट्रेन में पानी खत्म होने व गंदगी रहने पर टीटीइ इसकी रिपोर्ट कंट्रोल को करेंगे. टीटीइ यात्रियों से यह नहीं कहेंगे कि वे टिकट जांच के लिए हैं, गंदगी के बारे में हम नहीं जानते हैं. यात्रियों की समस्याओं को भी सुनें.पैंट्रीकार की भी जांच करेंगे टीटीइट्रेन में यात्रियों को पैंट्रीकार से सही मूल्य पर भोजन व नाश्ता मिल रहा है या नहीं. पैंट्रीकार में गंदगी है या नहीं, वेंडर ड्रेस में हैं या नहीं. इसकी भी जांच टीटीइ करेंगे. सीनियर डीसीएम ने कहा कि टीटीइ रेलवे की ओर से तय जुर्माना ही लगायेंगे. यात्रियों की समस्याएं सुन उनका निदान करेंगे. इधर टीटीइ ने शिकायत की कि उन्हें समय पर सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जाती है. जानकारी देने के बाद भी आरपीएफ पुलिस बल उपलब्ध नहीं करता है. इस कारण टिकट जांच के दौरान यात्रियों से जुर्माना वसूलने में परेशानी होती है. कुछ बेटिकट यात्री बदसलूकी पर उतारू हो जाते हैं. सीनियर डीसीएम ने इस संदर्भ में आरपीएफ कंमाडेंट लाल जी भारती से बात कर उन्हें समय पर बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीटीइ हर दिन छह हजार जुर्माना वसूलें : सीनियर डीसीएम
टीटीइ हर दिन छह हजार जुर्माना वसूलें : सीनियर डीसीएम सीनियर डीसीएम ने टीटीइ के साथ की बैठककहा, ट्रेन में सिर्फ टिकट जांच करना ही आपका काम नहींट्रेन में पानी व गंदगी की सूचना कंट्रोल रूम को देंट्रेन में यात्रियों की समस्या भी सुनने का दिया निर्देशफोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर आपको किसी तरही की परेशानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement