मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट एक बार फिर मैनुअली ही निकलेगा. मंगलवार को कुलपति डाॅ पंडित पलांडे की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.
विवि के कुछ अधिकारी रिजल्ट कंप्यूटराइज्ड निकालने के पक्ष में थे. बीते साल परीक्षा बोर्ड में भी यह फैसला भी हुआ था. लेकिन प्रमोटेड छात्रों की अधिक संख्या के कारण रिजल्ट मैनुअली तैयार करने का फैसला लिया गया. स्नातक पार्ट थर्ड (सत्र 2012-15) में इस साल करीब 70 से 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इस सत्र के पार्ट वन का रिजल्ट मैनुअली निकला था. वहीं पार्ट टू का रिजल्ट कंप्यूटराइज्ड.
परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पार्ट थर्ड की परीक्षा में काफी संख्या में ऐसे छात्र भी शामिल हुए हैं, जो बीते दो या तीन साल से प्रमोटेड थे. इनका रिकाॅर्ड निकाल कर कंप्यूटराइज्ड इंट्री करवाने में परेशानी हो सकती है. इससे पेंडिंग रिजल्ट का खतरा भी बढ़ जायेगा. गौरतलब है कि वर्षों बाद पार्ट थर्ड परीक्षा का टीआर विवि में ही छापा गया है.