24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक पीओ को गोली मारने वाले पुलिस पकड़ से बाहर

मुजफ्फरपुर : बाइक सवार अपराधियों की गोलीबारी में घायल बैंक पीओ राहुल की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी है. गत 12 अक्टूबर को बाइक सवार अपराधियों ने अहियापुर थाना के बड़ा जगन्नाथ कॉटन मिल के समीप उन्हें गोली मार दी थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस व नगर डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच […]

मुजफ्फरपुर : बाइक सवार अपराधियों की गोलीबारी में घायल बैंक पीओ राहुल की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी है. गत 12 अक्टूबर को बाइक सवार अपराधियों ने अहियापुर थाना के बड़ा जगन्नाथ कॉटन मिल के समीप उन्हें गोली मार दी थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस व नगर डीएसपी ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की थी. इस दौरान घटना में शामिल अपराधियों की पहचान का दावा भी किया गया था. लेकिन घटना के चौदह दिनों बाद भी पुलिस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को गिरफ्तार करने में असफल रही है.

राहुल ने की थी अपराधियों की पहचान
घटना की सूचना पर सिटी एसपी आनंद कुमार व डीएसपी आशीष आनंद बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की थी. घायल राहुल ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी थी. नगर डीएसपी ने उसे कुछ फोटो पहचान करने के लिए दिखाया था. इनमें से राहुल ने एक युवक की फोटो की पहचान भी की थी.

गिरफ्तार अपराधियों ने भी किया था खुलासा
नगर डीएसपी आशीष आनंद द्वारा गठित पुलिस टीम ने 15 अक्टूबर को अहियापुर से छह अपराधियों की गिरफ्तारी की थी. इनमें औराई के सरहचिया निवासी सानू कुमार, आशिक कुमार, अखाड़ाघाट शेखपुर के रतन सिंह, मीनापुर हरका कल्याण के विकास कुमार, पूर्वी चंपारण के पताही गांव निवासी अभिराम कुमार, पूर्वी चंपारण मधुबन के अभिषेक कुमार उर्फ उज्ज्वल ने एमआर विवेकानंद झा हत्याकांड सहित 28 लूट, छिनतई की घटना के साथ ही राहुल पर गोलीबारी करनेवाले आजाद व उसके साथियों के नामाें का भी खुलासा किया था.

ये है मामला
अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ कॉटन मिल के समीप मोहल्ले में कुमार राहुल का आवास है. राहुल सीवान के पंजाब नेशनल बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थे. उसके पिता ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस में जमादार के पद पर कार्यरत हैं. अभी उनकी पोस्टिंग खगड़िया में है. सोमवार 12 अक्टूबर की रात राहुल से मिलने दाे मित्र अमृत व विकास उनके घर आये थे. अमृत सेना में और विकास एस्सेल कंपनी में कार्यरत है. मित्रों के साथ नाश्ता करने के बाद राहुल चौक पर गुटखा लाने गये. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. युवकों ने उनसे गुटखा मांगा. बाइक सवार अपराधियों में से एक के सिर पर हेमलेट था. राहुल ने उसे पहचानने के लिए हेलमेट हटाने को कहा. इसी बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से ताबड़तोड़ चलानी शुरू कर दी. गोली राहुल के पेट में लगी. घायल राहुल को दोस्तों ने इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया था.

राहुल पर गोलीबारी करनेवाले अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें