22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट की सुरक्षा एसपीजी के हवाले

एयरपोर्ट की सुरक्षा एसपीजी के हवाले फोटो दीपक- पीएम के आगमन को लेकर एसपीजी के आइजी एसएस चतुर्वेदी पहुंचे- बैरिकेटिंग का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश- मंच निर्माण सहित पूरे मैदान का किया निरीक्षणसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : तीस अक्तूबर को पताही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा लेकर वहां की पूरी सुरक्षा की कमान […]

एयरपोर्ट की सुरक्षा एसपीजी के हवाले फोटो दीपक- पीएम के आगमन को लेकर एसपीजी के आइजी एसएस चतुर्वेदी पहुंचे- बैरिकेटिंग का दायरा बढ़ाने का दिया निर्देश- मंच निर्माण सहित पूरे मैदान का किया निरीक्षणसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : तीस अक्तूबर को पताही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा लेकर वहां की पूरी सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अपने हाथों में ले ली. मंगलवार को एसपीजी के आइजी एसएस चतुर्वेदी ने सभा स्थल पर पहुंचकर डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा से स्थिति का जायजा लिया. एसपीजी के आइजी ने प्रधानमंत्री सभाओं में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए बैरिकेटिंग का दायरा और बढ़ाने व उसे मजबूत करने का निर्देश दिया. साथ ही इस सभा को लेकर वहां बनने वाले चलंत अस्पताल, हैलीपैड सहित पूरे एयरपोर्ट के मैदान को देखा. एयरपोर्ट के आस-पास के पूरे इलाके के बारे में जानकारी ली. एयरपोर्ट के चारों ओर आबादी वाले इलाकों में कड़ी निगरानी करने को कहा. सभा में वीआइपी व आम लोगों के इंट्री गेट के बारे में जाना. इसके साथ ही चुनाव सभा की तैयारी में लगे तमाम पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए. सभा कवर करने वाले मीडिया बंधु की जांच कर पास की निर्गत करने को कहा. सभी में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनल के ओवी वैन को चार सौ मीटर तार साथ में लाना होगा. वहीं पार्टी के नेता से उनके वोलंटियर के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री का भाषण दूर बैठे लोग भी साफ-साफ सुने इसको लेकर बेहतर साउंड क्वालिटी का साउंड बॉक्स लगाने को कहा. सभा से एक दिन पूर्व पूरी तैयारी का रिहलसल किया जायेगा. वहीं रैली प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की सभा को लेकर पार्टी के दो सौ वोलेंटियर काम में लगेंगे, 29 को इन सभी को सभा स्थल पर काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभा को लेकर 25 शौचालय, पानी के टैंकर की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर पटना से आये स्पेशल ब्रांच के एसपी पंकज राज, एएसपी राजीव रंजन, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, डीटीओ जय प्रकाश नारायण, सीएस ललिता सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा, कर्जा थानाप्रभारी अवनी भूषण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें