डायन के आरोप में महिला को पीटा, बचाने गये पति और पुत्री को भी किया जख्मीमोतीपुर. थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा पूरन टोला में रविवार की रात कुछ लोगों ने रामविनय सहनी की पत्नी शकुंतला देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया़ शकुंतला देवी को बचाने पहुंचे उनके पति रामविनय सहनी, पुत्री रूबी कुमारी को भी लोगों ने बेरहमी से पीटा़ घायलों की चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी है़ रामविनय सहनी की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. इस बाबत शकुंतला देवी ने गांव के ही ओम प्रकाश साह, छटु साह, मोती साह, सोगारथ साह, फौजदार सहनी, दसई सहनी, उमेश साह सहित अन्य के खिलाफ मोतीपुर थाना में आवेदन दिया है़ शकुंतला देवी ने बताया कि वह रात में अपने दरवाजे पर थी़ तभी आरोपित उसके दरवाजे पर आये और डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने लगे. उसे बचाने पहुंची उनकी पुत्री रूबी कुमारी और पति रामविनय सहनी को भी आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही उसके मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात छीनने का आरोप लगाया गया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही हैं.फसल लुटने से रोकने पर महिला को पिटामोतीपुर. थाना क्षेत्र के महवल निवासी रामचंद्र सहनी के खेत में लगे धान के फसल को कुछ लोगों ने मंगलवार की रात जबरन काट लिया तथा रोकने पर रामचंद्र सहनी की पत्नी केहुली देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल की चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी है. इस बाबत केहुली देवी ने गांव के ही राजा सहनी की पत्नी और भागीरथ सहनी की पत्नी के खिलाफ मोतीपुर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डायन के आरोप में महिला को पीटा, बचाने गये पति और पुत्री को भी किया जख्मी
डायन के आरोप में महिला को पीटा, बचाने गये पति और पुत्री को भी किया जख्मीमोतीपुर. थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा पूरन टोला में रविवार की रात कुछ लोगों ने रामविनय सहनी की पत्नी शकुंतला देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया़ शकुंतला देवी को बचाने पहुंचे उनके पति रामविनय सहनी, पुत्री रूबी कुमारी को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement