खिलाड़ियों ने लिया वोट डलवाने का संकल्प फोटो दीपक 11 व 17 नंबर – मतदाता जागरूकता को लेकर खेलकूद प्रतियाेगिता आयोजित – कबड्डी बालक वर्ग में पुरूषोत्तमपुर व बालिका वर्ग में नेहरू युवा केंद्र विजेतासंवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को खुदीराम बोस स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. उद्घाटन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने किया. मैदान पर खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता को लेकर नारे लगाये. साथ ही एक नवंबर को अभिभावकों से निश्चित मतदान कराने का संकल्प लिया. कराटे में (12 वर्षीय बालक) राहुल प्रथम, आनंद द्वितीय, 14 वर्ष में प्रशांत प्रथम व अभिषेक कुमार द्वितीय, 15 वर्ष में मुकुल प्रथम व दिनानाथ कुमार द्वितीय, 17 वर्ष में इरफान अंसारी प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय, 21 वर्ष में धर्मेंद्र कुमार प्रथम व विक्रम कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. ताइकवांडो व वुशू में सीनियर बालक में 54 किग्रा में कृतिवास प्रथम व आदर्श राज द्वितीय, 50-58 किग्रा में दीपक कुमार प्रथम व धर्मेंद्र द्वितीय, जूनियर बालक में 50-55 किग्रा में रौशन प्रथम व अंकित द्विप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 55-58 किग्रा में अनुज प्रथम गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान अनुराग को मिला. वुशू में प्रथम स्थान पर नौ प्रतिभागी आनंद, रंजीत, प्रभात, मिथिलेश, आकाश, सोनू, पल्लवी, रानी, पूजा, जबकि द्वितीय स्थान में विकास, सपना, पूजा व निशा रहीं. कबड्डी बालिका में नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर प्रथम व केरमा-कुढ़नी द्वितीय स्थान पर रहे. बालक वर्ग कबड्डी में पुरुषोत्तमपुर कबड्डी टीम प्रथम व गोरहियारी कबड्डी टीम द्वितीय विजेता रही. सभी विजेता प्रतिभागी को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीओ एसएसए नीता पांडेय ने मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं जिला कबड्डी संघ के सचिव विनोद कुमार गुप्ता, अवधनरेश सिंह, पंकज कुमार मिश्र, कराटे संघ के सचिव कुंदन राज, ताइकवांडों संघ के सचिव राज कुमार साहू, वुशू संघ के सचिव दिनेश मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में जिला खेल पदाधिकारी शोभाकांत शर्मा, स्वीप कोषांग के मुनींद्र किशोर, घनश्याम कुमार, छबीला मंडल की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
खिलाड़ियों ने लिया वोट डलवाने का संकल्प
खिलाड़ियों ने लिया वोट डलवाने का संकल्प फोटो दीपक 11 व 17 नंबर – मतदाता जागरूकता को लेकर खेलकूद प्रतियाेगिता आयोजित – कबड्डी बालक वर्ग में पुरूषोत्तमपुर व बालिका वर्ग में नेहरू युवा केंद्र विजेतासंवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को खुदीराम बोस स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. उद्घाटन कोषांग के वरीय पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement