कस्तूरबा विद्यालयों में तैयार होगा बेहतर माहौल -डीइओ ने सभी वार्डेन व हेडमास्टर को दिए निर्देश -बैठक में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल के साथ ही रहन-सहन का स्तर सुधारने को लेकर उच्चाधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है. बीते दिनों मुरौल के विद्यालय में जलेबी खाने से छात्राओं की हालत बिगड़ने तथा बोचहां में हुए विवाद के बाद बेहतर माहौल बनाने की कवायद शुरू हो गई है. सभी विद्यालयों के वार्डेन व संबंधित हेडमास्टर को सख्त हिदायत दी गई है कि अब कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में राज्य मुख्यालय से भी कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए दिशा-निर्देश मिले हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों के वार्डेन व संबंधित हेडमास्टरों की बैठक में निर्देश दिया कि छात्राओं की शिक्षा के साथ ही उनके बोलचाल व रहन-सहन का स्तर सुधारने के लिए भी प्रयास करें. छात्राओं को साफ-सफाई के प्रति भी प्रेरित करें, जिससे विद्यालय व हॉस्टल का माहौल बेहतर हो सके. इसके लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने को भी कहा गया है. श्री झा ने कहा कि वे खुद भी इन विद्यालयों की स्थिति सुधारने को लेकर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए छात्राओं के लिए समय देंगे. कहा कि किचेन व हॉस्टल की सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मुरौल व बोचहां की घटनाओं का जिक्र करते हुए सख्त हिदायत दी कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान नीता पांडेय व डीजीसी डॉ मेनका कुमारी भी थीं.
Advertisement
कस्तूरबा वद्यिालयों में तैयार होगा बेहतर माहौल
कस्तूरबा विद्यालयों में तैयार होगा बेहतर माहौल -डीइओ ने सभी वार्डेन व हेडमास्टर को दिए निर्देश -बैठक में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल के साथ ही रहन-सहन का स्तर सुधारने को लेकर उच्चाधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है. बीते दिनों मुरौल के विद्यालय में जलेबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement