मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में सोमवार को पूर्व कुलपति डॉ जियाउद्दीन अहमद के निधन पर शोकसभा का आयोजन हुआ. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, वित्त अधिकारी राजनारायण सिन्हा, कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए व दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की. बाद में पूर्व कुलपति के निधन के शोक में विवि को सोमवार के लिए बंद घोषित कर दिया गया.
इधर, विवि प्रगतिशील कर्मचारी संघ ने भी डॉ अहमद के निधन पर शोक प्रकट किया. विवि स्थित संघ के कार्यालय में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुकंपा पर कर्मचारियों की बहाली के लिए 1995 में आंदोलन हुआ. उस समय डाॅ जियाउद्दीन अहमद कुलपति थे. आंदोलन इतना तीव्र था कि आंदोलन की आंच राजभवन तक पहुंचा. विवि में रसद की तीन दिन आपूर्ति रोक दी गयी थी.
आखिर में खुद डॉ जियाउद्दीन अहमद ने पहल करते हुए एक साथ 265 लोगों की अनुकंपा पर बहाली का आदेश जारी किया. इसके लिए राजभवन ने उन्हें विशेष आदेश जारी किया था. शोक प्रकट करने वालों में संघ के संरक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष अजय कुमार गौड़, उपाध्यक्ष बलराम चौधरी, तौसीफ हुसैन, सहायक सचिव राम सरोवर राम, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे. नीतीश्वर कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भी शोक सभा का आयोजन हुआ. शोक प्रकट करने वालों में डॉ कामेश्वर सिंह, डॉ रणवीर कुमार, डॉ संजय पासवान, अब्दुल मन्नान, नितेश कुमार, रमेश कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल थे.