मुजफ्फरपुर: सदर थाना के भिखनपुरा गांव का इंटर के छात्र शुभम उर्फ विक्की के गायब होने के आठ दिन बाद उसके दादा राधाकृष्ण शर्मा के मोबाइल पर एक नंबर से मिस कॉल आने के बाद उसकी बरामदगी की उम्मीद जगी है. राधाकृष्ण शर्मा ने उस नंबर पर लगातार संपर्क कर शुभम के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर उक्त नंबर को सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र को देकर जांच करने की बात कही. पुलिस मिस्ड कॉल वाले नंबर की जांच कर रही है. हालांकि मिस कॉल करने वाले व्यक्ति ने किसी तरह की फिरौती की मांग नहीं की है.
शुभम के पिता सुशील कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 8.49 बजे उसके पिता राधाकृष्ण शर्मा के मोबाइल पर 09525309425 नंबर से मिस कॉल आया. मिस कॉल आने के बाद उस नंबर पर लगातार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने फोन को रिसीव नहीं किया. इसके बाद उनके छोटे भाई सुनील कुमार ने अपनी मोबाइल से उक्त नंबर पर संपर्क साधा तो फोन रिसीव किया गया. फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पांडे और गोबरसही का रहने वाला बताया. उसने बताया कि उसका भी बच्च गायब हुआ था जो कुछ दिन बाद वापस आ गया. सुनील कुमार ने जब शुभम के बारे में उससे पूछताछ की तो उसने खबड़ा मंदिर पर आकर बताने की बात कही. इसके बाद शुभम परिजन खबड़ा मंदिर पहुंचकर राहुल पांडे का इंतजार करने लगे, लेकिन राहुल पांडे वहां नहीं पहुंचा और न ही दुबारा उसका फोन लगा. इसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी जानकारी दी.
कोचिंग जाने के क्रम में गायब हुआ था
19 अक्तूबर को शुभम कोचिंग जाने के क्रम में गायब हो गया था. शुभम के दादा राधा कृष्ण शर्मा ने इस संबंध में सदर थाना में एक सनहा दर्ज कराया था. शुभम होली मिशन स्कूल में इंटर का छात्र है. वह ओरियंट क्लब स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता था. वह रोज सुबह आठ बजे कोचिंग के लिए निकलता था और शाम के चार बजे वापस अपने घर लौटता था. घटना वाले दिन सुबह में वह कोचिंग के लिए निकला, लेकिन शाम को वह वापस घर नहीं पहुंचा. शुभम के घर नहीं पहुंचने पर उसके दादा राधाकृष्ण शर्मा ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह कोचिंग पहुंचा ही नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी जब शुभम का कोई पता नहीं चला तो उसके परजिनों ने सदर थाना में सनहा दर्ज करा दिया.