मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार स्थित गोपालजी लेन निवासी मनीष कुमार ने नगर थाना में 4.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इसमें मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला रोड निवासी भोला नाथ झा को आरोपित किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि मनीष कुमार को भोला नाथ झा ने पत्नी के किडनी प्रत्यारोपण के लिए 26 जनवरी 2013 को साढ़े चार लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा था.
31 जनवरी को उनकी पत्नी का दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में किडनी का प्रत्यारोपण होना था. भोला नाथ झा ने एक माह के अंदर पैसे लौटने की बात कही थी.
उसी दिन मनीष ने किसी तरह चार लाख 10 हजार रुपये का इंतजाम कर पैसे भोला नाथ को दे दिया. इस एवज में उन्होंने मनीष को एचडीएफसी बैंक का 4.10 लाख का एडवांस चेक दिया. एक माह बाद 26 फरवरी को मनीष ने अपने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में चेक को भुगतान के लिए डाला. लेकिन बैंक ने उन्हें सूचित किया कि जिस व्यक्ति के एचडीएफसी का चेक भुगतान के लिए दिया गया है, वह एकाउंट बंद हो चुका है. इस पर मनीष ने कई बार पैसे की मांग की. यहीं नहीं, भोलानाथ झा को कानूनी नोटिस भी भेजा गया, लेकिन पैसे वापस नहीं किये गये. थक हार कर मनीष ने कोर्ट परिवाद के जरिये नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.