28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव पर वरष्ठि नागरिकों ने किया मंथन

चुनाव पर वरिष्ठ नागरिकों ने किया मंथन नागरिक सेवा परिषद की ओर से बैठक आयोजितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर नागरिक सेवा परिषद की ओर से सीनियर सिटीजन कौंसिल व वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने रविवार को नव युवक सेवा समिति ट्रस्ट में बैठक कर चुनाव पर मंथन किया गया. इसमें प्रबुद्ध सदस्य शामिल थे. सर्व सम्मति से निर्णय […]

चुनाव पर वरिष्ठ नागरिकों ने किया मंथन नागरिक सेवा परिषद की ओर से बैठक आयोजितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर नागरिक सेवा परिषद की ओर से सीनियर सिटीजन कौंसिल व वरीय नागरिक सेवा संस्थान ने रविवार को नव युवक सेवा समिति ट्रस्ट में बैठक कर चुनाव पर मंथन किया गया. इसमें प्रबुद्ध सदस्य शामिल थे. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिक घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे. एचएल गुप्ता ने हमारा नेता कैसा हो और हम किस प्रकार के नेता का चुनाव करें इस संबंध में बताया. पंडित विष्णुकांत झा ने अपने देश व समाज की स्थिति पर चर्चा की. रमेश कुमार खुराना ने कहा, हमें अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए. शैलेंद्र कुमार का कहना था कि स्थानीय व व्यवहारिक नेता को चुनने से ही हमारा सर्वांगीण विकास होगा. अन्य वक्ताओं में रामनाथ सिंह, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, हीरा राम, विनोद श्रीवास्तव, जगदीश शर्मा, बदराम पटेल, किसुन प्रसाद गुप्ता, रामनाथ प्रसाद सिंह, नंद किशोर पोद्दार आदि थे. रणवीर अभिमन्यु ने विषय वस्तु रखा और चितरंजन सिन्हा कनक ने अध्यक्षता की. बैठक का संचालन विष्णुकांत झा व धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र नाथ ओझा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें