22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ मड़वन के रवैये से शक्षिकों में नाराजगी

बीइओ मड़वन के रवैये से शिक्षकों में नाराजगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मड़वन की लापरवाही के चलते शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव राम नरेश प्रसाद ठाकुर ने चेतावनी दी है कि समय से वेतन निर्धारण नहीं होगा तो पदाधिकारी के […]

बीइओ मड़वन के रवैये से शिक्षकों में नाराजगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मड़वन की लापरवाही के चलते शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव राम नरेश प्रसाद ठाकुर ने चेतावनी दी है कि समय से वेतन निर्धारण नहीं होगा तो पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. नियोजित शिक्षकों को वेतन निर्धारण में भारी दिक्कत हो रही है. सेवा पुस्तिका व वेतन निर्धारण प्रपत्र लेकर शिक्षक कार्यालय में चक्कर काटते हैं. यही हाल रहा तो समय पर निर्धारण नहीं हो सकेगा, न ही भुगतान. प्रखंड सचिव श्री ठाकुर ने बताया कि शिक्षक बीआरसी पर वेतन निर्धारण के लिए पहुंचते हैं तो दबाव पर सेवा पुस्तिका व वेतन निर्धारण पत्र ले लिया जाता है, लेकिन प्राप्ति रसीद नहीं दी जाती है. इससे शिक्षक तंग हो रहे हैं. फिर भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी परवाह नहीं है. अब तक 400 की बजाय मात्र डेढ़ दर्जन सेवा पुस्तिका व पत्रावली डीपीओ स्थापना कार्यालय को भेजी जा सकी है. श्री ठाकुर ने शिक्षकों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है. भरोसा दिलाया कि इसी तरह बीइओ की लापरवाही बनी रही तो उनकी पत्रावली सीधे डीपीओ कार्यालय में जमा कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें