एनडीए व महागंठबंधन से जनता के मुद्दे गायब : कविता कृष्णन फोटो दीपक 8 व 9 नंबर- आडवाणी के रथ को रोका, लेकिन रणवीर सेना को नहीं – आतंकवाद के नाम पर फर्जी इनकाउंटर व गिरफ्तारी कब बंद होगी संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहंगाई, भ्रष्टाचार, भूमि सुधार, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात करने के बजाये एनडीए व महागठबंधन भूत-प्रेत, बीफ जैसे मुद्दों पर बात कर रहे है. देश को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय है, विकास की आड़ में कॉरपोरेट घरानों के हाथों देश बेचने की तैयारी चल रही है. जनता के बुनियादी मुद्दों पर भाकपा माले शुरू से लड़ती आ रही है, एेसे में जनता के सामने भाकपा माले एक बेहतर विकल्प है. उक्त बातें भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने रविवार को हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित नागरिक समागम में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ आरएसएस खुलकर सामने आ चुकी है. ऐसे में देश को बचाना है तो गरीब मजदूर एकजुट रहेंगे तो कोई देश को तोड़ नहीं सकता है. लालू प्रसाद के शासन काल में आडवाणी का रथ रोक दिया गया था, लेकिन उसी शासन काल में रणवीर सेना के रथ को क्यों नहीं रोका गया. नीतीश कुमार के सरकार में जनसंहार के आरोपियों को कोर्ट से बरी कर दिया गया. अमीर दास आयोग की सिफारिशें लागू की गई होती तो हत्यारे जेल में होते. ऐसे में लालू-नीतीश और एनडीए में कोई अंतर नहीं है, इन सबका चरित्र एक सा है. ऐसे में जनता इन दोनों गठबंधन को चुनाव में सबक सिखाये. वहीं शहर से माले प्रत्याशी सूरज कुमार सिंह ने कहा कि अब जनता यह तय करे की उन्हें जनता के सवालों पर संघर्ष करने वाला प्रतिनिधि चाहिए या विकास का ड्रामा करने वाला. मौके पर डॉ नंद किशोर नंदन, प्रो अरविंद डे, शाहिद कमाल, संगीता सुभाषिणी, शाहिद मुजफ्फरपुरी, रामनंदन पासवान, मनीषा दत्ता, प्रो भवानी दास, आफताब आलम, ब्रह्मानंद ठाकुर, पी चटर्जी, सकल ठाकुर आदि ने अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनडीए व महागंठबंधन से जनता के मुद्दे गायब : कविता कृष्णन
एनडीए व महागंठबंधन से जनता के मुद्दे गायब : कविता कृष्णन फोटो दीपक 8 व 9 नंबर- आडवाणी के रथ को रोका, लेकिन रणवीर सेना को नहीं – आतंकवाद के नाम पर फर्जी इनकाउंटर व गिरफ्तारी कब बंद होगी संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहंगाई, भ्रष्टाचार, भूमि सुधार, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात करने के बजाये एनडीए व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement