बिना परमिट हो रहा लाखों का व्यवसाय ट्रेन व ट्रांसपोर्ट से आ रहे सामान की नहीं हो रही जांचविभाग से परमिट लेने वालों की घटी संख्या, विभाग को नुकसान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेल टैक्स विभाग को हर महीने लाखों की क्षति हो रही है. ऐसा कई कारोबारियों की ओर से माल मंगाने में परमिट नहीं लेने के कारण हुआ है. प्रति महीने कारोबारी सौ से अधिक सुविधा परमिट जेनरेट करते थे, लेकिन अब यह घट कर 40 से 50 हो गयी है. कौन कारोबारी कितना सामान मंगा रहा है, इसकी जानकारी भी विभाग को नहीं है. जबकि त्योहारों का सीजन होने के कारण खाद्य पदार्थों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान काफी मात्रा में आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बिहार से बाहर के परमिट के नाम पर भी जिलेे में सामान उतारा जा रहा है. ट्रेनों से भी बिना परमिट सामान मंगाये जा रहे हैं. फिलहाल इस पर कोई रोक नहीं है.चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारी, जांच बंदपिछले एक महीने से अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी में लगे होने के कारण विभाग की ओर से जांच अभियान बंद है. अधिकारी फिलहाल प्रत्याशियों के आय-व्यय का हिसाब रखने में जुटे हैं. जिले में कितने सामान कहां से आ रहे हैं, इसकी खबर विभाग को नहीं है. अधिकारियों की माने तो चुनाव तक विभाग की ओर से जांच की कोई योजना नहीं है. सभी चुनाव तक व्यस्त हैं. सेल टैक्स कमिश्नर संजीव रंजन कहते हैं कि चुनाव कार्य निबटने के बाद कर वसूली में तेजी लायी जायेगी. बिना परमिट सामान मंगाने वाले कारोबारियों की जांच होगी.मंद पड़ा अधिवक्ताओं का कामसेल टैक्स परिसर स्थित टैक्सेशन बार एसोसिएशन में फिलहाल अधिवक्ताओं का काम भी मंदा हो गया है. जांच नहीं होने से कोई ट्रांसपोर्टर अधिवक्ताओं के पास नहीं आ रहा. अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा कहते हैं कि पिछले एक महीने से जब्त वाहन का कोई प्रोपराइटर दंड भरने यहां नहीं आया है. हमलोग यहां रोज आते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं होता.
Advertisement
बिना परमिट हो रहा लाखों का व्यवसाय
बिना परमिट हो रहा लाखों का व्यवसाय ट्रेन व ट्रांसपोर्ट से आ रहे सामान की नहीं हो रही जांचविभाग से परमिट लेने वालों की घटी संख्या, विभाग को नुकसान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेल टैक्स विभाग को हर महीने लाखों की क्षति हो रही है. ऐसा कई कारोबारियों की ओर से माल मंगाने में परमिट नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement