न्यू जलपाईगुड़ी में यात्रियों का हंगामाट्रेन में पानी नहीं रहने से नाराज थे यात्री यात्रियों ने तोड़फोड़ करने का भी किया प्रयास पानी भराने व गंदगी साफ होने के बाद माने यात्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में पानी खत्म होने व बोगी में गंदगी को लेकर रविवार को यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि शौचालय जाने तक के लिए भी पानी नहीं है. दर्जनों बार करने के बाद भी पानी व सफाई की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. रास्ते में गार्ड से इस बाबत कई बार शिकायत की गयी. गार्ड आश्वासन देते रहे कि अगले स्टेशन पर पानी भरा जायेगा. ट्रेन कई स्टेशन पर से गुजर गयी, लेकिन पानी नहीं भरा गया. मजबूरन हमलोगों को यहां उतर कर हंगामा करना पड़ रहा है. हंगामा की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यात्री नहीं माने. इसके बाद ट्रेन में पानी की व्यवस्था करने व गंदगी साफ करने के लिए ऑटो एलाउंस भी किया गया, लेकिन एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा. इससे यात्री और आक्रोशित हो गये. यात्रियों ने तोड़फोड़ भी करने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ ने पानी भरवाने व गंदगी साफ कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. उसके बाद आनन-फानन में सफाइकर्मी बुला कर सफाई की गयी व पानी भरा गया. इसके बाद यात्री शांत हुए व ट्रेन खुली. इस दौरान ट्रेन जंकशन पर दस मिनट तक रुकी रही. पवन में खाना का पैसा अधिक मांगने पर हंगामा मुजफ्फरपुर. पवन एक्सप्रेस में यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि पैंट्रीकार के कर्मचारी खाना के अधिक पैसे वसूल रहे है. हंगामा कर रहे यात्रियों को कोच में सवार सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया. यात्रियों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. कंट्रोल से जीआरपी व आरपीएफ को मामला सुलझाने का निर्देश मिला. जंकशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद रेल पुलिस ने बोगी में सवार होकर यात्रियों की समस्या सुनी. यात्रियों का कहना था कि पैंट्रीकार कर्मचारी खाना नहीं होने की बात कह अधिक पैसा वसूल रहे हैं. जब इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात कहने पर उसने खाना देना बंद कर दिया. यात्रियों से इसकी शिकायत की गयी. इस पर डीआरएम ने जांच का निर्देश दिया. इसके बाद यात्री शांत हुए. आरपीएफ पोस्ट के सामने मारपीटमुजफ्फरपुर. आरपीएफ पोस्ट के सामने यात्री को बैठाने के लिए दो टेंपो चालक में मारपीट हो गयी. इस दौरान परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन आरपीएफ पोस्ट से एक भी पुलिस बल निकल कर नहीं आया. अंत में अन्य टेंपो चालक ने दोनों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार, शाम करीब चार बजे दो टेंपो चालक आपस में भीड़ गये. कुछ ही देर में वहां आधा दर्जन युवक पहुंच गये. दोनों ओर से बेल्ट से मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान जो भी सामने आ रहा था, उसपर बेल्ट चलाया जा रहा था. यात्री में इधर-उधर भागते नजर आये. इस घटना में कई युवकों को चोटें आयी. बाद में अन्य टेंपो चालक के समझाने पर मामला शांत हुआ.
Advertisement
न्यू जलपाईगुड़ी में यात्रियों का हंगामा
न्यू जलपाईगुड़ी में यात्रियों का हंगामाट्रेन में पानी नहीं रहने से नाराज थे यात्री यात्रियों ने तोड़फोड़ करने का भी किया प्रयास पानी भराने व गंदगी साफ होने के बाद माने यात्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में पानी खत्म होने व बोगी में गंदगी को लेकर रविवार को यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा किया. यात्रियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement