23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए का चुनावी जुमला है : सांसद अनिल

एनडीए का चुनावी जुमला है : सांसद अनिलफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : फर्जी यात्रा बिल घोटाले में मामले में जदयू के राज्यसभा सांसद प्रो अनिल कुमार सहनी के खिलाफ सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल की है. इसे सांसद ने एनडीए का चुनावी जुमला बताया. शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद ने कहा कि वह […]

एनडीए का चुनावी जुमला है : सांसद अनिलफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : फर्जी यात्रा बिल घोटाले में मामले में जदयू के राज्यसभा सांसद प्रो अनिल कुमार सहनी के खिलाफ सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल की है. इसे सांसद ने एनडीए का चुनावी जुमला बताया. शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद ने कहा कि वह महागंठबंधन के 40 स्टार प्रचारक में से एक है. इसलिए एनडीए नेताओं ने साजिश के तहत ऐसा करवाया है. उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि जब दो साल पूर्व उनके आवास पर सीबीआइ के अधिकारियों ने जांच की, तो उन्हें कुछ नहीं मिला. अब अचानक चुनाव के समय चार्जशीट दाखिल कर दी गयी. लेकिन इसका जवाब चुनाव में जनता अपने वोट से देगी. सांसद ने कहा कि मेरे खाते में घोटाले के एक भी पैसे नहीं आये, वहीं जिसके खाते में पैसे गये उसे क्लीन चीट देने की बात कही. एनडीए के नेताओं की इस साजिश से कुछ होने वाला नहीं है. वह अपने महागंठबंधन के लिए अपना कार्य करते रहेंगे. सांसद ने कहा की उन्होंने ने ही इस मामले का उद‍्भेदन किया था और आज उन्हें परेशान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें