मुजफ्फरपुर. बिजली का आवंटन दो दिनों से सामान्य है. लेकिन, लोगों को बिजली के लिए जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली ट्रिपिंग से लोग हलकान रहे. लो वोल्टेज से भी लोगों को दिक्कतें हुई.
हालांकि एस्सेल विद्युत वितरण के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी का दावा है कि लोगों सही बिजली मिली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा. भिखनपुरा ग्रिड के सूत्रों का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को 70 मेगावाट का आवंटन हुआ. हालांकि शाम में 60 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई. वहीं एसकेएमसीएच ग्रिड को गुरुवार और शुक्रवार को 50 मेगावाट बिजली का आवंटन हुआ. हालांकि गुरुवार की शाम में 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई.
दोनों दिन दोनों ग्रिड को शाम में कम बिजली मिली. इस कारण फीडरों को परेशानी हुई. ग्रिड सूत्रों का कहना है कि बिजली की स्थिति सामान्य रही. कोई फीडर ब्रेक डाउन में नहीं गया. बिजली की सही आपूर्ति के बाद भी 33 केवीए और 11 केवीए के फीडरों से लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली सही नहीं मिली. कई स्थानों पर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिन भर बिजली नहीं मिली. रात में 10 बजे के बाद बिजली मिली. शहर में भी बिजली कटती रही. अंधेरे में लोगों को समय बीतानी पड़ी. पूजा-पांडालों में जेनेरेटर से बिजली की आपूर्ति हुई.