साधु के प्रेसवार्ता में नहीं आये भाजपा नेतासंवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद व बोचहां से लोजपा के प्रत्याशी अनिल कुमार साधु ने मंगलवार को जीराेमाइल स्थित एक अतिथि भवन में प्रेसवार्ता में भाजपा नेताओं के शामिल नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दल हमारे साथ हैं लेकिन जब देर तक प्रेसवार्ता में भाजपा के जिला व प्रखंड स्तर के एक भी नेता नहीं पहुंचे तो उनके चेहरे पर नाराजगी दिखी. साधु ने कहा कि दलित सेना लोजपा पार्टी का विंग नहीं है. वह एक सेना (संगठन) है और स्वतंत्र है जो किसी भी गड़बड़ी पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. इस बीच दलित सेना के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया, तो साधु ने इस पर अपने कार्यकर्ता को मर्यादित होकर रहने को कहा. साधु ने पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद व सांसद अजय निषाद द्वारा पूर्व में दिये गये बयान पर आपत्ति जतायी. कहा, ये चुनाव में उनका साथ देंगे, इसको लेकर वरीय नेताओं से बातचीत जारी है. मोदी सरकार के काम को लेकर वह चुनाव लड़ेंगे. प्रेसवार्ता में लोजपा के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो पप्पू, हम के जिलाध्यक्ष इंद्र मोहन झा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा, प्रदेश सचिव फेंकू राम, दलित सेना के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान सहित इन तीनों पार्टी के प्रखंड स्तर के नेता मौजूद थे.
Advertisement
साधु के प्रेसवार्ता में नहीं आये भाजपा नेता
साधु के प्रेसवार्ता में नहीं आये भाजपा नेतासंवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद व बोचहां से लोजपा के प्रत्याशी अनिल कुमार साधु ने मंगलवार को जीराेमाइल स्थित एक अतिथि भवन में प्रेसवार्ता में भाजपा नेताओं के शामिल नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दल हमारे साथ हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement