मुजफ्फरपुर . छह मुहर्रम पर मंगलवार को को शहर सहित गांवों मे इमाम हुसैन की याद में मजलिस का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन के पुत्र जनाबे अली अकबर का ताबूत निकाला. हसन चक बंगरा में निकाले गये ताबूत जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
इससे पूर्व मजलिस को बयान फरमाते हुए मौलाना शाहिद हुसैन ने इमाम के बेटे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अली अकबर शक्लों सूरत में रसूले खुदा जैसे दिखते थे. करबला के मैदान में यजीदियों ने उनका कत्ल कर दिया. इस मौके पर नोहाखानी पेश कर लोगों ने इमाम की शहादत को याद किया.
अब्बास यायावर ने कहा कि सलामे पाक में अल्लाह ने इरशाद फरमाया, मेरा दाउद जो है सख्त लोहा मोड़ देता है, हुसैन इदने अली में रन से ये इरशाद फरमाया अली अकबर मेरे सीने से बरछी तोड़ देता है. मजलिस का आयोजन शकील अहमद ने किया था. इस मौके पर मुजाहिद अब्बास, शहजादा हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे़