तीन ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापा45 कार्टन दूसरी कंपनी का पानी जब्त बिहार सपंर्क क्रांति,सप्तक्रांति व वैशाली में छापेमारी फोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर डीसीआइ आरआर ओझा व डिप्टी स्टेशन मास्टर बैद्यनाथ प्रसाद ने तीन ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापेमारी कर 45 कार्टन पानी बोतल जब्त किया. साथ ही पैंट्रीकार मैनेजर को रेलनीर पानी रखने का निर्देश दिया गया. जानकारी के अनुसार, डीसीआइ को सूचना मिली कि ट्रेनों में दूसरी कंपनी का पानी इस्तेमाल किया जा रहा है. उसके बाद बिहार सपंर्क क्रांति की पैंट्रीकार में छापेमारी की गयी. वहां 22 कार्टन दूसरी कंपनी का पानी बरामद हुआ. उसे जब्त कर लिया गया. उसके बाद सप्तक्रांति सुपर फास्ट में छापेमारी की गयी. सप्तक्रांति की पैंट्रीकार में भी 25 कार्टन दूसरी कंपनी का पानी बरामद किया गया. फिर वैशाली सुपर फास्ट में भी छापेमारी की गयी. हालांकि वैशाली की पैंट्रीकार में रेलनीर पानी मिला. इस दौरान अधिकारियों ने पैंट्रीकार में गंदगी व खाना में खामियां पायी. इस पर उन लोगों ने आपत्ति जतायी. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि हर दिन पैंट्रीकार में जांच करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापा
तीन ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापा45 कार्टन दूसरी कंपनी का पानी जब्त बिहार सपंर्क क्रांति,सप्तक्रांति व वैशाली में छापेमारी फोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर डीसीआइ आरआर ओझा व डिप्टी स्टेशन मास्टर बैद्यनाथ प्रसाद ने तीन ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापेमारी कर 45 कार्टन पानी बोतल जब्त किया. साथ ही पैंट्रीकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement