मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के मध्य विद्यालय जमालाबाद के बगल में बुधवार को एक निजी चापाकल में वहीं के चौकीदार ने जहर डाल दिया. इसका पानी पीने से आठवीं कक्षा की गुड़िया व काजल बेहोश हो गयीं. घटना के बाद स्कूल व गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग भड़क गये. प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद सिंह ने इसकी सूचना मुखिया मुकेश सहनी व सरपंच निरसन सहनी को दी. मुखिया की सूचना पर पुलिस ने आरोपित अजरुन साह को गिरफ्तार किया. इसके बाद लोग शांत हुए. दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया.
गुड़िया श्रीराम ठाकुर व काजल दिनेश ठाकुर की पुत्री हैं. प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्कूल में एक वर्ष से चापाकल व शौचालय नहीं है. छात्रों को बाहर जाना पड़ता है. स्कूल के बगल में स्व पन्नालाल आर्य (प्रभात जरदा फैक्टरी) का डेरा है. वहीं, बच्चे पानी पीते थे. चौकीदार अजरुन साह बच्चों को बार-बार पानी में जहर डालने की धमकी देता था. सोमवार सुबह गुड़िया व काजल पानी पीने गई. कुछ देर बाद ही बेहोश हो गई. मुखिया मुकेश सहनी को इसकी सूचना दी गयी. चौकीदार को गिरफ्तार को चापाकल को सील कर दिया गया है. पानी को जांच के लिये भेजा गया है.
चौकीदार ने स्वीकारी जहर मिलाने की बात
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि हेडमास्टर का बयान दर्ज कर अजरुन साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में चापाकल में जहर मिलाने की बात चौकीदार ने स्वीकारी है. डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि इलाज के बाद दोनों छात्रओं को घर भेज दिया गया. शरीर में जहर का कोई अंश नहीं है. जद यू नेता तमन्ना हाशमी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्रओं का हाल जाना.