24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व:28 घाटों पर होगी साफ -सफाई

मुजफ्फरपुर: शहर के छठ घाटों को चकाचक करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने निगम क्षेत्र के 28 घाटों पर सफाई, प्रकाश सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया है. इसके अलावे सिकंदरपुर गंडक नदी के किनारे पड़ने वाले घाटों […]

मुजफ्फरपुर: शहर के छठ घाटों को चकाचक करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने निगम क्षेत्र के 28 घाटों पर सफाई, प्रकाश सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया है. इसके अलावे सिकंदरपुर गंडक नदी के किनारे पड़ने वाले घाटों पर विशेष सफाई, गोताखोर, नाविक, नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य शिविर, ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था की जायेगी.

अपने क्षेत्र में निदान करेगा सफाई
शहर के पांच घाटों की सफाई विजय कुमार अपनी देखरेख में करायेंगे. अन्य घाटों की सफाई अंचल निरीक्षक व वार्ड निरीक्षक के जिम्मे होगा. जो घाट निदान के क्षेत्र में है. उसकी सफाई व पहुंच पथ का कार्य निदान करेगा. निदान के कार्यो की निगरानी अंचल निरीक्षक करेंगे.

सभी के बंटे कार्यक्षेत्र
नदी के किनारे घाटों की सफाई व पहुंच पथ को तैयार करने की व्यवस्था वर्क सरकार विजय सिंह करेंगे. सभी कार्य सहायक अभियंता संतोष कुमार सिंह, कनीय अभियंता नंद किशोर

ओझा, सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा व वरीय टैक्स दारोगा की निगरानी में होगा.

घाटों पर जहां पानी की गहराई अधिक होगी वहां अर्घ देने के पूरे स्थल तक पानी में बांस का घेरा रस्सी के साथ लगाया जायेगा. सावधानी के लिए ‘इससे आगे जाने पर खतरा है’ के लिखावट का बोर्ड भी लगेगा.

अघाड़ाघाट, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, बालूघाट, लकड़ीढाही व चंदवारा घाट पर नाव सहित दो-दो गोताखोर व गश्ती दल की तैनाती की गयी है.

जिन तालाबों व घाटों पर जल कुंभी काफी मात्र में है. उसे अभी से हटाया जाये.

जिन तालाबों में अधिक पानी भरा हुआ है. उस जगह को चिह्न्ति कर, वहां से पानी निकलवाने की जवाबदेही रामलखन सिंह व दीपक कुमार की होगी.

सभी घाटों व तालाबों के पहुंच पथ पर चूना व गैमक्सिन पाउडर छिड़काव के लिए बहलखाना को सुनिश्चित करना है. यांत्रिक अभियंता आरिफ इमाम व बहलखाना प्रभारी दीवाली व छठ पर्व तक सफाई व्यवस्था में गाड़ियों का परिचालन व फॉगिंग की व्यवस्था करायेंगे. सभी कार्य नगर सचिव की निगरानी में होगा.

शहर के सभी 28 घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. यह कार्य उदय शंकर प्रसाद सिंह के जिम्मे होगा. इस कार्य में सहायक सुनील कुमार सिन्हा सहयोग करेंगे.

स्वास्थ्य शिविरछठ पर्व के अवसर पर अखाड़घाट व आश्रम घाट पर एक-एक स्वास्थ्य शिविर निगम की ओर से लगाया जायेगा. यहां आवश्यक दवाओं व ब्लीचिंग की व्यवस्था के लिए सिविल सजर्न को पत्र भेजा जायेगा. प्राथमिक उपचार केंद्रों पर दो पालियों में कर्मचारियों को लगाया गया है.

प्रथम पाली (8 नवंबर दिन के 12 बजे से 8 बजे तक) : डॉ भारत भूषण, यांत्रिक अभियंता आरिफ इमाम, टीकाकार यशोदा दास, टैक्स दारोगा नूर आलम, शकील अहमद सिद्दीकी (सभी अखाड़ाघाट) व हकिम गुलाम अहमद शमी, राजमंगल प्रसाद को आश्रम घाट पर तैनात किया गया है.

द्वितीय पाली (8 नवंबर 8 बजे रात से सुबह 10 बजे तक) : टैक्स दारोगा उमेश कुमार व टीकाकार मोहम्मद इन्तखाब आलम को अखाड़ाघाट व कंपाउंडर वसी अख्तर, प्रेम मसीह व शंभु प्रसाद को आश्रम घाट पर लगाया गया है.

जलापूर्ति
छठ पर्व के दौरान घाटों पर पेय जलापूर्ति की व्यवस्था बहलखाना प्रभारी रामलखन सिंह कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावे सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सभी जगहों पर निगरानी के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें