शॉपिंग फेस्टिवल में उपहार ही उपहारप्रभात खबर की ओर से ग्राहकों को दिया जा रहा त्योहारों का तोहफायोजना से जुड़े प्रतिष्ठान से 200 की खरीदारी पर लकी ग्राहकों को मिलेगा उपहारशॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों में लगातार बढ़ रही ग्राहकों की भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के छठे दिन सोमवार को फेस्टिवल से जुड़े दुकानदारों में काफी भीड़ रही. त्योहारों के मौसम में खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. उपहार योजना में शामिल प्रतिष्ठानों में दिन भर ग्राहकों का तांता लगा रहा. ग्राहकों की रुझान देख कर लग रहा था मानो कोई भी ग्राहक उपहार को छोड़ना नहीं चाह रहे हों. ग्राहकों को प्रभात खबर की यह योजना काफी पसंद आ रही है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ इसका गवाह बनी. योजना के तहत शापिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों से 200 रुपये की खरीदारी कर एक नंबर पर एसएमएस करना है. इससे लकी ग्राहकों को 5676774 पर एसएमएस करना है. एसएमएस के बाद लकी ग्राहकों पर उपहारों की बरसात होगी. ग्राहकों को इस योजना का लाभ देने के लिए शहर के कई प्रतिष्ठान शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े हैं. इन प्रतिष्ठानों से लोग रोजमर्रा के सामान के अलावा इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी, रियल स्टेट की मार्केटिंग, फर्नीचर सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. पाठकों सहित जिलेवासियों को उपहारों की सौगात देने वाली योजना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानदारों ने कहा कि जब से यह योजना शुरू हुई है, ग्राहकों की तादाद काफी बढ़ी है. आखिर बढ़े भी क्यों नहीं, उचित कीमत पर विश्वसनीय सामान के साथ उपहार जीतने का मौका हो तो कौन इसे गंवाना चाहेगा. लोगों को उपहार जीतने का मौका दे रहे प्रतिष्ठानशहर के कई प्रतिष्ठान लोगों को उपहार जीतने का मौका दे रहे हैं, जिसमें मुख्य स्पांसर वास्तु विहार, को स्पांसर आदित्य विजन, हीरा पन्ना, सानवी, गिन्नी, मार्क्स, जॉडियक फोर्स, गृह वाटिका, बादशाह, एसोसिएट स्पांसर राधा कृष्णा, सेविका ज्वेलर्स, चुन्नी लाल, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी अग्रवाल, ज्वेलरी हाऊस, गोल्ड पार्टनर गलेक्सी गार्मेंट्स, गोवर्धन राम अवधेश प्रसाद ज्वेलर्स, नेहा इंटरप्राइजेज, माइल स्टोन, होम्स, इनफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, भवानी रिटेल्स, तनिष्क, फर्नीचर वर्ल्ड, मुरली ठाकुर मधुसूदन ठाकुर एंड ज्वेलर्स, बाबा लहठी भंडार, रचना कलेक्शन व रिलायंस पेट्रो वर्ल्ड शामिल हैं……………………………………………………………………………………….टाइल्स की विश्वसनी प्रतिष्ठान नेहा इटरप्राइजेजटाइल्स की खरीदारी के लिए बीबीगंज स्थित नेहा इंटरप्राइजेज ग्राहकों की विशेष पसंद बन रहा है. शहर में पहली बार इस प्रतिष्ठान में प्रसिद्ध कंपनी सोमानी का अल्ट्रा ग्लोस गुलस्ट्रा टाइल्स लांच किया गया है. टाइल्स की विशेषता डिजिटल थ्री डी लुक, डिफरेंट कलर व ग्लेमर्स डिजाइन है. दुकान में टाइल्स के साथ बाथ फिटिंग के सामान उपलब्ध हैं. यहां मार्बल में डुमरी अल्बेटा, टोरौटो इटालियन मार्बल, ग्रीन मार्बल व ग्रेनाइट का विशाल रेंज है. यहां ग्राहकों को थोक भाव में खुदरा सामान उपलब्ध कराया जाता है. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रमेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामान के लिए उनके यहां पूरे बिहार से लोग खरीदारी करने आते हैं. गुणवत्तापूर्ण सामान के व्यवासाय के लिए संस्था को सेल टैक्स की ओर से भामा साह सम्मान भी मिल चुका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शॉपिंग फेस्टिवल में उपहार ही उपहार
शॉपिंग फेस्टिवल में उपहार ही उपहारप्रभात खबर की ओर से ग्राहकों को दिया जा रहा त्योहारों का तोहफायोजना से जुड़े प्रतिष्ठान से 200 की खरीदारी पर लकी ग्राहकों को मिलेगा उपहारशॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों में लगातार बढ़ रही ग्राहकों की भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के छठे दिन सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement