युवाओं की सेहत को लगा सात दिवसीय शिविर -आरएसएस कॉलेज चोचहां में आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरएसएस कॉलेज, चोचहां में रविवार को ‘स्वस्थ युवा: स्वस्थ भारत’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ. इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक डॉ राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से गांधी व विवेकानंद के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. डॉ सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर ही इस शिविर का आयोजन किया गया है. सभी छात्र-छात्राएं राज्य व राष्ट्र के भविष्य है. आप स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेगा. इसलिए इस शिविर के माध्यम से जो भी जानकारी दी जाए़ उससे अपने परिवार व समाज को भी लाभान्वित करेंगे, तभी स्वस्थ राष्ट्र बनेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि बापू का सपना था, एक पवित्र उद्देश्य थी राष्ट्रीय सेवा योजना. इसके द्वारा युवाओं में चारीत्रिक, बौद्धिक व व्यक्तित्व का विकास करना तथा जो भटके हुए हैं उन्हें राह दिखाना था. एसएनएस कॉलेज के पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि बेहतर स्वयंसेवी वह होता है जो अपने आस-पास की बुराइयों को दूर करने का प्रयास करे. यह तभी संभव है जब लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाए. अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांधी जी के तीन लक्ष्य थे. सत्य, अहिंसा व अनुशासन. इन तीनों के अनुसरण से ही व्यक्तित्व में निखार आता है. कार्यक्रम का शुभारंभ रूपम, शिशु, सोनम, सोनाली, कंचन व अंजलि के देवी वंदना, स्वागत गान व प्रेरणा गीत से हुआ. वक्ताओं में अशोक, मिथिलेश, गौरव, विपिन व अरविंद भी थे. डॉ नवल किशोर गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
युवाओं की सेहत को लगा सात दिवसीय शिविर
युवाओं की सेहत को लगा सात दिवसीय शिविर -आरएसएस कॉलेज चोचहां में आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरएसएस कॉलेज, चोचहां में रविवार को ‘स्वस्थ युवा: स्वस्थ भारत’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ. इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक डॉ राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. इस दौरान उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement