मुजफ्फरपुर: महागंठबंधन के विरोध में सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ उतर गया है. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं संघ ने आैराई विधानसभा के कई गांवों में सीएम नीतीश कुमार के विरोध में अभियान चलाया.
लोगों से महागंठबंधन के विरोध में वोट देने की अपील की. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. प्रदेश उपाधयक्ष रोहित रंजन ने कहा, नीतीश कुमार ने सांख्यिकी स्वयं सेवकों के साथ अन्याय किया है. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार, लाल बाबू साह, राजीव कुमार, डीके भंडारी, शशि शेखर कुमार, महेशी साह, रघुनाथ साह, कुलदीप राय शामिल थे.