12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सुबह-शाम ब्रश करने की नसीहत

बच्चों को सुबह-शाम ब्रश करने की नसीहत -किडजी प्ले स्कूल में डेंटल व फिजिकल हेल्थ कैम्प -जंक फूड, डिब्बा बंद खाना व चॉकलेट से करें परहेज फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर किडजी प्ले स्कूल की भगवानपुर शाखा में रविवार को आशीर्वाद हाॅस्पीटल की ओर से मेगा किड्स डेंटल व फिजिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. […]

बच्चों को सुबह-शाम ब्रश करने की नसीहत -किडजी प्ले स्कूल में डेंटल व फिजिकल हेल्थ कैम्प -जंक फूड, डिब्बा बंद खाना व चॉकलेट से करें परहेज फोटो::: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर किडजी प्ले स्कूल की भगवानपुर शाखा में रविवार को आशीर्वाद हाॅस्पीटल की ओर से मेगा किड्स डेंटल व फिजिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की दंत चिकित्सा व शारीरिक जांच के साथ पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण व ब्लड ग्रूप का निर्धारण किया गया. बच्चों को खासकर दिन में दो बार ब्रश करने तथा जंक फूड, डिब्बा बंद खाना व चॉकलेट से परहेज करने की सीख दी गयी. मेट्रो डेंटल हॉस्पीटल जूरन छपरा के संस्थापक डॉ पीयूष शिवाशा ने बच्चों का मुख व दंत परीक्षण किया. बताया कि मुख एवं दांतों की अधिकतर बीमारी सही ढंग से दांतों की देखभाल व सफाई नहीं करने के कारण होता है. बताया कि बच्चों को अनिवार्य रूप से सुबह व शाम को सही तरीके से ब्रश कराना चाहिए. इसके साथ ही हर छह महीने दंत चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. उन्होंने बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके का भी अभ्यास कराया. डॉ एमके तिवारी ने बच्चों की संपूर्ण शारीरिक जांच की तथा स्वस्थ रहने का सुझाव दिया. बताया कि बच्चों को समय-समय नाखून की सफाई के साथ ही सही तरीके से हाथों की भी सफाई करानी चाहिए. इसके साथ ही अभिभावकों को बताया कि बच्चों को जंक फूड, डिब्बा बंद खाना व चॉकलेट का सेवन कम से कम करना चाहिए. विद्यालय के अध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया. निदेशक अभिषेक राज किडजी के नए पाठ्यक्रम व इंटरैक्टिव एल्यूम के बारे में विस्तार से बताया. जी लर्न की ओर से किडजी कांटी की प्रधानाचार्या रंजना सिंह उपस्थित थी. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रीतू, एकता, पल्लवी, कविता, रूपम, ऋचा, सलोनी व आशीर्वाद हॉस्पीटल के गौरव कुमार भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें