बेल निमंत्रण से आज होगा मां का बुलावाषष्ठी पर पूजन स्थलों से निकाली जायेगी बेल निमंत्रण यात्रामां की होगी आराधना, कात्यायनी रूप की साधना करेंगे भक्तवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनवरात्र की षष्ठी पर आज मां दुर्गा को आमंत्रण दिया जायेगा़ बेल निमंत्रण के साथ मां की आराधना होगी़ सार्वजनिक पूजा स्थलों समेत मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की जगह से बेल निमंत्रण की शोभायात्रा निकाली जायेगी़ छठे दिन मां की कात्यायनी रूप की पूजा होगी़ कहा जाता है कि महर्षि की तपस्या से प्रसन्न होकर कात्यायनी उनकी इच्छानुसार उनके यहां पुत्री के रूप में पैदा हुई थीं. महर्षि कात्यायन ने सबसे पहले माता की पूजा की थी, इसलिए ये कात्यायनी के नाम से प्रसिद्ध हुई. मां कात्यायनी अमोद्य फलदायिनी हैं. साधक मां कात्यायनी के चरणों में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है़ भक्त को सहजभाव से मां कात्यायनी के दर्शन प्राप्त होता है. मां के स्कंदमाता रूप की पूजापंचमी पर शनिवार को मां के स्कंदरूप की पूजा हुई. भगवान स्कन्द अर्थात कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है़ ये कमल के आसन पर विराजमान हैं. इसलिए इन्हें पद्मासन देवी भी कहा जाता है़ इनका वाहन भी सिंह है़ साधकों ने मां के इसी रूप की पूजा की़ माता के पूजन के लिए सभी सार्वजिनक पूजन स्थलों पर भक्तों की भीड़ जुटी रही़ दीप जलाने लिए लगा भक्तों का तांतापंचमी के दिन मां के दरबार में दीप जलाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा़ विभिन्न मुहल्लों की महिलाओं ने दुर्गा स्थान, मां बंग्लामुखी मंदिर, देवी मंदिर में जाकर माता के दरबार में दीप जलाया़ मंदिरों में लगातार मां के भजनों का प्रसारण किया जा रहा था़ यह सिलसिला शाम से लेकर रात तक चला़ मां के आमंत्रण से एक दिन पहले मंदिरों को पूरी तरह सजा दिया गया था़ रंग बिरंगे बल्बों से मां का मंदिर रोशन था़ भगवानपुर में दिखेंगी पांच देवीभगवानपुर स्स्थित नवयुवक संघ की पूजा में भक्तों को पांच मां के दर्शन होंगे़ यहां पटन देवी माता, अंबिका भवानी, कारू कामाख्या माता व कोलकता की काली मइया व थावे वाली मइया के दर्शन होंगे़ समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ रंग बिरंगे लाइटों से पंडाल व आसपास की जगहों को सजाया जा रहा है़ उधर हरिसभा स्कूल में पूजा की तैयारी कर ली गयी है़ यहां आज प्रतिमा स्स्थल की पूजा होगी़ मुख्य अनुष्ठान 19 अक्तूबर को सुबह 8़़15 से शुरू किया जायेगा.
Advertisement
बेल निमंत्रण से आज होगा मां का बुलावा
बेल निमंत्रण से आज होगा मां का बुलावाषष्ठी पर पूजन स्थलों से निकाली जायेगी बेल निमंत्रण यात्रामां की होगी आराधना, कात्यायनी रूप की साधना करेंगे भक्तवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनवरात्र की षष्ठी पर आज मां दुर्गा को आमंत्रण दिया जायेगा़ बेल निमंत्रण के साथ मां की आराधना होगी़ सार्वजनिक पूजा स्थलों समेत मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement